/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/30/delhi-metro-62.jpg)
Delhi Metro( Photo Credit : फाइल पिक)
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ( डीएमआरसी ) और सीआईएसएफ ने यात्रियों को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार दिल्ली मेट्रोल में अब यात्री अपने साथ शराब भी ले जा सकेंगे. हालांकि अभी यात्रा के दौरान शराब की लिमिट में केवल दो बोतल ( शीलबंद ) ही रखा गया है. डीएमआरसी की तरफ से यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है. आपको बता दें कि अभी तक केवल मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर ही शीलबंद शराब की बोतल लाने या ले जाने की सुविधा थी. लेकिन अब शराब को लेकर आया यह नया आदेश सभी मेट्रो लाइन पर लागू माना जाएगा.
Weather News Today: दिल्ली-NCR में मॉनसून ने दिखाया रंग, आज इन राज्यों में झमाझम बारिश
Delhi metro commuters will now be able to carry two sealed alcohol bottles on all routes
Read @ANI Story | https://t.co/QWlP59GASP#DelhiMetro#DMRC#Delhi#Alcoholpic.twitter.com/v6dJM4XNuT
— ANI Digital (@ani_digital) June 30, 2023
जानें क्या है शराब के साथ यात्रा का नियम
डीएमआरसी की ओर से कहा गया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नियमों के अनुसार दिल्ली मेट्रो में यात्री शराब दो सीलबंद बोतलों के साथ यात्रा कर सकता है. डीएमआरसी और सीआईएसएफ की एक कमेटी ने इस आदेश की समीक्षा की है. आपको बता दें कि अभी तक केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में ही शराब की बोतलें लाने की अनुमति थी. जबकि मेट्रो की अन्य लाइनों में शराब के साथ यात्रा करने पर प्रतिबंध था.
Tomato Price Today: टमाटर के बाद अब थाली से गायब होने वाली है ये सब्जियां, आसमान छुएंगे भाव
यात्रा करते समय शिष्टाचार का पालन करें यात्री
हालांकि मेट्रो में शराब का सेवन अभी भी बैन रखा गया है. मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वो यात्रा करते समय शिष्टाचार का पालन करें. ऐसे में अगर कोई यात्री मेट्रो ट्रेन में शराब के नशे में गलत व्यवहार करते पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Source : News Nation Bureau