Weather News Today: दिल्ली-NCR में मॉनसून ने दिखाया रंग, आज इन राज्यों में झमाझम बारिश

Weather News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मॉनसून मेहरबान है. यही वजह है कि यहां पिछले दो-तीन दिनों से रह-रह कर बारिश हो रही है...बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है

Weather News Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मॉनसून मेहरबान है. यही वजह है कि यहां पिछले दो-तीन दिनों से रह-रह कर बारिश हो रही है...बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Weather News Today

Weather News Today( Photo Credit : News Nation)

Weather News Today: भीषण गर्मी से तप रहे दिल्ली-एनसीआर को मॉनसून ने राहत दिलाई है. दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की दस्तक के बाद झमाझम बारिश हो रही है. पिछले तीन दिनों से बरस रहे पानी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे भीषण गर्मी का ताप झेल रहे लोगों ने चैन की सांस ली है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की व मध्यम बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में आज मैग्जीमम टेंपरेचर 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इससे पहले कल यानी 29 जून को दिल्ली में मैग्जीमम टेंपरेचर 34.2 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 3 डिग्री कम ) रिकॉर्ड किया गया था. 

Advertisment

Tomato Price Today: टमाटर के बाद अब थाली से गायब होने वाली है ये सब्जियां, आसमान छुएंगे भाव

पिछले 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 17.2 मिमी. बारिश रिकॉर्ड

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 17.2 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधआर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि मॉनसून (Monsoon) ने देश के ज्यादातर इलाकों को कवर लिया है. अगले 2 दिनों में मॉनसून देश शेष हिस्सों पर भी छा जाएगा. राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में मॉनसून लगभग पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. आपको बता दें कि मॉनसून के आने से जहां उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी से राहत मिली है, वहीं महाराष्ट्र और देश के पहाड़ी राज्यों ( हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ) में बारिश आफत लेकर आई है. हिमाचल प्रदेश में लगातार जारी बारिश के दौरान हो रहे भूस्खलन ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. सड़के ब्लॉक हो चुकी हैं और सैलानी रास्ते न खुलने के कारण बाहर नहीं आ पा रहा हैं. वहीं, मुंबई में भारी बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. पानी लोगों को घरों में घुस गया है.  

यह खबर भी पढ़ें- UP: ससुर ने खाना बना रही बहू पर किया कुल्हाड़ी से हमला, धड़ से अलग हुआ सिर...हैरान कर देगी वजह

आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, , अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम.

HIGHLIGHTS

  • भीषण गर्मी से तप रहे दिल्ली-एनसीआर को मॉनसून ने राहत दिलाई है
  • उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की दस्तक के बाद झमाझम बारिश हो रही है
  • पिछले तीन दिनों से बरस रहे पानी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है
monsoon alert Monsoon News Weather News Weather Forecast Weather News in Hindi delhi weather news today weather news today Weather News Updates monsoon delhi weather news today in hindi
Advertisment