1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक लॅाकर से जुड़े ये नियम, RBI ने की गाइडलाइन जारी

Bank Locker Facility: अगर आपने भी बैंक लॅाकर लिया हुआ है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि 1 जनवरी 2023 से लॅाकर से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
bank locker

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Bank Locker Facility: अगर आपने भी बैंक लॅाकर लिया हुआ है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि 1 जनवरी 2023 से लॅाकर से जुड़े कई नियम बदलने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक हर किसी लॅाकर धारक को  नए लॅाकर के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षकर करने के लिए 31 दिसंबर लास्ट डेट निर्धारित की गई है. इसके लिए पीएनबी से लेकर अन्य बैंक ग्राहकों को एसएमएस के मध्यम से सूचित भी कर रहे हैं. यदि आप भी नया लॅाकर बुक करना चाहते हैं तो 31 दिसंबर तक सुनिश्चित करें. अन्यथा आपको सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan scheme: किसानों को मिलेगा नव वर्ष गिफ्ट, इस दिन खाते में क्रेडिट होगी 13वीं किस्त

इस स्थिति में मिलेगा पैसा 
RBI के नए स्टैंडर्ड के मुताबिक, यदि किसी वजह से आपकी गलती के कारण लॅाकर के किसी सामान का नुकसान होता है, तो लॅाकर धारकों को इसकी भरपाई करना जरूरी होगा. जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने ये भी कहा है कि इसकी जानकारी हर ग्राहक को एसएमएस के माध्यम से भी दी जानी अनिवार्य है. ताकि ग्राहक पहले नई व्यवस्था के प्रति जागरूक रहें. साथ ही आरबीआई ने बैंकों को भी हिदायत दी है कि किसी भी कीमत पर बैंकों में चोरी, आग लगना जैसी घटनाएं न हों.

यह भी पढ़ें : IRCTC का नए साल पर बेहतरीन गिफ्ट, सस्ते में कराएगा इन स्थानों का टूर

प्राकृतिक आपदाओं पर नहीं होगी बैंक की जिम्मेदारी 
आरबीआई के नॅाटिफिकेशन के मुताबिक किसी भी प्राकृतिक आपदा, जैसे बाढ़, भूकंप, तूफान आदि से यदि लॅाकर को नुकसान पहुंचता है तो इसकी भरपाई बैंक नहीं करेगा. साथ ही यदि ग्राहक की गलती की वजह से कुछ नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी भी लॅाकर धारक की होगी. इसलिए नियम पढ़कर ही लॅाकर सुविधा का लाभ लें..

HIGHLIGHTS

  • देश के करोड़ों लोगों ने ली हुई लॅाकर सुविधा 
  • 31 दिसंबर 2022 से पहले आपको करना होगा ये जरूरी काम 
bank locker facility banks breaking news trending news Bank New Rule matlab ki baat Bank Locker kaam ki baat
      
Advertisment