logo-image

घर बैठे मिलेगा कार लोन (Car Loan), ये बैंक दे रहा है सुविधा, जानिए कैसे उठाएं फायदा

SBI Car Loan: एसबीआई कार लोन (SBI Car Loan) प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 67 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही बैंक गाड़ी की कुल ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी भाग लोन के रूप में देता है.

Updated on: 03 Mar 2022, 09:42 AM

highlights

  • कार लोन के लिए आवेदक की उम्र 21-67 वर्ष होनी चाहिए
  • केवल नई पैसेंजर कार खरीदने के लिए ही मिलेगा कार लोन

नई दिल्ली:

SBI Car Loan: अगर आप भी खुद की कार खरीदने के लिए अच्छे कार लोन की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित होगी. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक एसबीआई (SBI) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए शानदार कार लोन (Car Loan) ऑफर दे रहा है. इस कार लोन की खासियत यह है कि कार खरीदने वाले इच्छुक ग्राहक घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप बैंक द्वारा कार लोन के नियमों व शर्तों को पूरा करते हैं तो घर बैठे ही एसबीआई (SBI) योनो ऐप की मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन के हालात को देखकर घरेलू UPI ऐप पर भरोसा करना फायदेमंद

बता दें, एसबीआई कार लोन (SBI Car Loan) प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 21 साल से 67 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही बैंक गाड़ी की कुल ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी भाग लोन के रूप में देता है. इसमें आपको 7.25 फीसदी की सालाना ब्याज दर से लोन चुकाना होगा. इस ऑफर के तहत आपको केवल नई पैसेंजर कार जैसे एसयूवी और एमयूवी खरीदने के लिए ही यह कार लोन ऑफर वैलिड होगा.

यह भी पढ़ेंः Driving License Rules: ड्राइविंग लाइसेंस के इन नए नियमों को क्या आप जानते हैं? मिलते हैं कई फायदे

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए जरूरी दस्तावेज़
पिछले 6 महीने का बैंक अकांउट विवरण
2 पासपोर्ट साइज फोटो
लेटेस्ट सेलरी स्लिप, फॉर्म 16
पिछले दो साल का आयकर रिटर्न अथवा फॉर्म 16
आईडी प्रूफ- पासपोर्ट/ पीएएन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र/ ड्राईविंग लाईसेंस आदि( ऑरिजनल और कॉपी)
एड्रेस प्रूफ के लिए जरूरी दस्तावेज (किसी एक की प्रति) राशन कार्ड/ ड्राईविंग लाईसेंस/ मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल/बिजली बिल, जीवन बीमा पॉलिसी

गैर-नौकरीपेशा, पेशेवर, व्यापारी के लिए जरूरी दस्तावेज
पिछले 6 महीने का बैंक अकांउट विवरण
2 पासपोर्ट साइज फोटो
आईडी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ
इनकम प्रूफ के लिए पिछले दो वर्षों का आईटीआर
पिछले दो वर्षों के आयकर रिटर्न अथवा फॉर्म 16.
दो वर्षों के लेखा-परीक्षित तुलन पत्र, लाभ एवं हानि विवरण, दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम प्रमाण पत्र/ बिक्री कर प्रमाण पत्र/एसएसआई पंजीकृत प्रमाणपत्र, साझेदारी की प्रति

यह भी पढ़ेंः Indian Railways Holi Special Trains:होली पर रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन रूटों पर पहले ही शुरू हो जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

कृषि एवं सहयोगी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति
पिछले 6 महीने का बैंक अकांउट विवरण
2 पासपोर्ट साइज फोटो
आईडी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ- प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि (फसल उगाना)
खतरा/ चिट्टा अदंगल (जिसमें फसल पैटर्न प्रदर्शित हो) फोटो के साथ पट्टा/ खतौनी (जिससे भूमि धारिता स्थापित हो).
सारी – भूमि पूर्ण स्वामित्व की होनी चाहिए तथा स्वामित्व का साक्ष्य उधारकर्ता के नाम पर होना चाहिए.
सहयोगी कृषि गतिविधि (जैसे कि डेयरी, मुर्गीपालन, बागवानी)
यह गतिविधियां करने का दस्तावेज़ी साक्ष्य प्रस्तुत किया जाना चाहिए.

इच्छुक ग्राहक अधिक जानकारी के लिए 1800-11-2211 पर कॉल कर सकते हैं या एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा 7208933142 पर मिस्ड कॉल या 7208933142 पर CAR लिखकर टेक्स्ट मैसेज भी कर सकते हैं.