/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/07/rupees2-35.jpg)
Savings Account Interest Rate( Photo Credit : NewsNation)
Savings Account Interest Rate: मौजूदा समय में अधिकतर लोगों के पास किसी भी बैंक में बचत खाता (Saving Account) होता है. दरअसल, लोगों को सेविंग अकाउंट के जरिए ब्याज और पैसे की सिक्योरिटी समेत कई तरह के फायदे मिलते हैं. हालांकि जहां तक सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज की बात है तो बहुत से अग्रणी बैंक सेविंग अकाउंट के ऊपर पर काफी कम ब्याज ऑफर कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप नया सेविंग अकाउंट खुलवाने जा रहे हैं तो उससे पहले यह खबर एक बार जरूर पढ़ लीजिए. वहीं दूसरी ओर कुछ छोटे और स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) सेविंग अकाउंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ब्याज ऑफर कर रहे हैं. आइए इस रिपोर्ट में यह जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से बैंक सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: केनरा बैंक और DCB बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, सस्ता कर दिया लोन, जानें नई दरें
IDFC First Bank
1 लाख रुपये तक- 4 फीसदी ब्याज
1 लाख से ज्यादा से लेकर 10 लाख तक- 4.50 फीसदी ब्याज
10 लाख से ज्यादा से लेकर 2 करोड़ तक- 5 फीसदी ब्याज
2 करोड़ से ज्यादा से लेकर 10 करोड़ तक- 4 फीसदी ब्याज
10 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तक- 3.50 फीसदी ब्याज
100 करोड़ से ज्यादा की राशि पर- 3 फीसदी ब्याज
बंधन बैंक (Bandhan Bank)
1 लाख रुपये तक- 3 फीसदी
1 लाख से ज्यादा से लेकर 10 लाख तक- 4 फीसदी
10 लाख से ज्यादा से लेकर 10 करोड़ तक- 6 फीसदी
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 लाख रुपये से कम- 3.50 फीसदी
1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये से कम- 5 फीसदी
10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये से कम- 6 फीसदी
25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम- 7 फीसदी
1 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम- 6 फीसदी
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 लाख रुपये तक- 3 फीसदी
1 लाख से ज्यादा और 10 लाख रुपये तक- 6 फीसदी
10 लाख रुपये और 50 करोड़ रुपये तक- 6.50 फीसदी
50 करोड़ रुपये से ज्यादा- 6.75 फीसदी
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 लाख रुपये तक- 3.75 फीसदी
1 लाख रुपये से ज्यादा और 25 लाख तक- 6 फीसदी
25 लाख रुपये से ज्यादा और 10 करोड़ तक- 7 फीसदी
10 करोड़ से ज्यादा- 6.75 फीसदी
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 लाख रुपये तक- 3.75 फीसदी
1 लाख रुपये से ज्यादा और 1 करोड़ तक- 7 फीसदी
1 करोड़ से ज्यादा- 6 फीसदी
बता दें कि बचत खाते के ऊपर सालाना 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है. वहीं 60 साल से ज्यादा की आयु वाले लोगों के पर यह टैक्स छूट 50 हजार रुपये है. हालांकि इस टैक्स छूट को पाने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) में इसकी जानकारी देना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit-RD) पर ये चार बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. इस न्यूज़ में बैंकों की वेबसाइट और अन्य स्रोतों की जानकारी के आधार पर सेविंग अकाउंट के ब्याज दर के आंकड़े दिए गए हैं. कृपया निवेशक स्वयं की जांच पड़ताल के बाद ही निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- बचत खाते के ऊपर सालाना 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर टैक्स छूट मिलती है
- 60 साल से ज्यादा की आयु वाले लोगों के पर यह टैक्स छूट 50 हजार रुपये है