त्यौहारी सीजन में केनरा बैंक और DCB बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, सस्ता कर दिया लोन, जानें नई दरें

केनरा बैंक (Canara Bank) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने MCLR में कटौती की घोषणा कर दी है. केनरा बैंक (Canara Bank) MCLR में 0.15 फीसदी तक की कटौती कर दी है.

केनरा बैंक (Canara Bank) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने MCLR में कटौती की घोषणा कर दी है. केनरा बैंक (Canara Bank) MCLR में 0.15 फीसदी तक की कटौती कर दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Auto Loan-Personal Loan-Home Loan

Auto Loan-Personal Loan-Home Loan( Photo Credit : NewsNation)

अगर आप पर्सनल लोन (Personal Loan), ऑटो (Auto Loan) या फिर होम लोन (Home Loan) लेने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम साबित हो सकती है. दरअसल, केनरा बैंक (Canara Bank) और डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने MCLR में कटौती की घोषणा कर दी है. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (Marginal Cost Of Funds Based Lending Rate-MCLR) में 0.15 फीसदी तक की कटौती का ऐलान कर दिया है. केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में यह जानकारी साझा की है. केनरा बैंक ने अपनी एक साल की एमसीएलआर दर को 0.10 फीसदी से घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आम आदमी को लगातार दूसरे दिन लगा झटका, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, देखें लिस्ट

केनरा बैंक की ब्याज की नई दरें 7 अक्टूबर 2021 से प्रभावी हो जाएंगी. बता दें कि अधिकत कंज्यूमर लोन जैसे व्यक्तिगत, वाहन और आवास एक साल की एमसीएलआर दर पर ही आधारित होते हैं. केनरा बैंक ने एक दिन और एक माह की MCLR को भी 0.15 फीसदी घटाकर 6.55 फीसदी करने की घोषणा की है. वहीं दूसरी ओर डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने भी 6 अक्टूबर 2021 से विभिन्न अवधि की एमसीएलआर दर में 0.05 फीसदी कटौती का ऐलान किया है. दोनों बैंकों के इस कदम से एसबीआई के ग्राहकों को होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन की दरों में कटौती का फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: मौजूदा लेवल पर सोने-चांदी में क्या करें निवेशक, जानिए यहां

MCLR क्या है - What is MCLR
MCLR को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट भी कहते हैं. इसके तहत बैंक अपने फंड की लागत के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं. ये बेंचमार्क दर होती है. इसके बढ़ने से आपके बैंक से लिए गए सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं. साथ ही MCLR घटने पर लोन की EMI सस्ती हो जाती है.

HIGHLIGHTS

  • केनरा बैंक ने एक साल की एमसीएलआर दर को 0.10 फीसदी से घटाकर 7.25 फीसदी किया
  • डीसीबी बैंक ने 6 अक्टूबर 2021 से विभिन्न अवधि की MCLR दर में 0.05 फीसदी कटौती की
home loan personal loan Home Loan Interest Rate Canara Bank Canara Bank Latest News Auto Loan Canara Bank MCLR Marginal Cost Of Funds Based Lending Rate DCB Bank
      
Advertisment