logo-image

अब गर्मियों की छुट्टियों में आसानी से मिल जाएगी सीट, IRCTC इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच

अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योकिं अब आपको ट्रेनों में सीट की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे ने करीब 42 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ा दी है.

Updated on: 04 Apr 2022, 07:07 PM

नई दिल्ली :

अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्योकिं अब आपको ट्रेनों में सीट की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेलवे ने करीब 42 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की संख्या बढ़ा दी है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. यही नहीं कई अतिरिक्त ट्रेनें बढ़ाने की भी बात चल रही है. इसी क्रम में वेस्‍टर्न रेलवे 21 जोड़ी सवारी ट्रेनों में कोचों की संख्‍या में बढ़ोतरी करने जा रहा है, ताकि यात्रियों को गर्मियों में राहत मिल सके. इसलिए आप टिकट बुक करते समय ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही बुक करें. इसके पीछे रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाना है.

ट्रेन नंबर- 22917/ 22918 बांद्रा टर्मिनल –हरिद्वार एक्‍सप्रेस में AC 3 – Tier कोच 06 अप्रैल 2022 को बांद्रा से जोड़ा जाएगा। वहीं हरिद्वार से 07 अप्रैल 2022 को जोड़ा जाएगाा। इसके अलावा अतिरक्ति AC 2 – Tier कोच 01 जून .2022 और हरिद्वारा से 02 जून 2022 से जोड़ा जाएगा।ट्रेन संख्या 20921/20922 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस में 02 अप्रैल 2022 से एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच एक्स बांद्रा टर्मिनस से और 03 अप्रैल 2022 पूर्व लखनऊ से जोड़ा जाएगा। वहीं 04 जून 2022 से और पूर्व लखनऊ से अगले ही दिन एक अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच एक्स बांद्रा टर्मिनस से के साथ जोड़ा जाएगा।

  • ट्रेन संख्या 22949/22950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में 06 अप्रैल 2022 से और पूर्व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 07 अप्रैल 2022 को एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच पूर्व बांद्रा टर्मिनस और एक अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच पूर्व बांद्रा टर्मिनस के साथ 01.06.2022 से और पूर्व दिल्ली सराय रोहिल्ला 02.06.2022 से जोड़ा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 19027/ 19028 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एक्सप्रेस में 02.04.2022 से एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच पूर्व बांद्रा टर्मिनस और 04.04.2022 से पूर्व जम्मू तवी और एक अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच पूर्व बांद्रा टर्मिनस के साथ 04.06.2022 और पूर्व जम्मू तवी 06.06.2022 से जोड़ा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस में 03.06.2022 से एक अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच और एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच बांद्रा टर्मिनस और 04.06.2022 से पूर्व जैसलमेर से जोड़ा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 22933/22934 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस में 06.06.2022 से एक अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच और बांद्रा टर्मिनस से एक अतिरिक्त एसी-3 टियर कोच और 07.06.2022 से जयपुर से जोड़ा जाएगा।
  • ट्रेन संख्या 22993/22994 बांद्रा टर्मिनस-महुवा एक्सप्रेस में 01.06.2022 से एक अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच और एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच पूर्व बांद्रा टर्मिनस और 02.06.2022 से पूर्व महुवा जोड़ा जाएगा।