logo-image

अब Facebook से अकाउंट को Delete करना हुआ आसान, अपनाएं ये कुछ आसान तरीके

ज्यादा तर लोग ये नहीं जानते की फेसबुक से अकाउंट को कैसे हटाया जाए और वह आधे रास्ते में जाकर फिर वापस आ जाते हैं. यहां आपको कुछ सिंपल स्टेप्स हम बताने जा रहे हैं.

Updated on: 30 Dec 2021, 01:39 PM

New Delhi:

फेसबुक ( Facebook ) दुनिया में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. फेसबुक ( Facebook ) दनिया में सबसे ज्यादा चलाने वाला सोशल मीडिया का एप बन चुका है. आज के वक़्त में लोग फेसबुक से एक दूसरे के साथ जुड़े रहने से लेकर हर पल की पिक्चर अपलोड करने तक जुड़े रहते हैं. लोगों को अपने करीबीयों की खबर रहती है. फेसबुक (Facebook ) एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपनी बात, विचार, फीलिंग्स, इमोशंस सब कुछ दूसरों को बता सकते हैं. इसके अलावा आप एक जगह से बैठे-बैठे अपने दूर के दोस्तों, रिश्तेदारों आदि से कनेक्ट हो सकते हैं. मगर फेसबुक के बारे में कई सारी छोटी-छोटी जानकारियां हैं, जिनके बारे में लोगों को बहुत कम पता होता है.

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर 3 लाख रुपए देगी यह कंपनी, मुफ्त चार्जिंग की भी सुविधा

ऐसे में लोग कभी कभी वो काम नहीं कर पाते जब उन्हें उस काम की ज़रुरत होती है. आज हम आपको बताएंगे की फेसबुक से अकाउंट को आसानी से कैसे डिलीट किया जा सकता है. ज्यादा तर लोग ये नहीं जानते की फेसबुक से अकाउंट को कैसे हटाया जाए और वह आधे रास्ते में जाकर फिर वापस आ जाते हैं. यहां आपको कुछ सिंपल  स्टेप्स हम बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप जब चाहे अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें- बस इतने दिन में मिल जाएगी महगें पेट्रोल-डीजल से मुक्ति, नितिन गडकरी ने कर दिया ये बड़ा ऐलान


-सबसे पहले आप अपने फोन में फेसबुक ऐप को खोलें. इसके बाद आप वहां पर तीन लाइन वाले ऑप्शन को चुनिए. अब आप सेटिंग्स और प्राइवेसी  वाले ऑप्शंस को चुने.

-अब आप पर्सनल एंड अकाउंट इन्फॉर्मेशन वाले ऑप्शंस को चुने.  यहां पर आपको ओनरशिप एंड कंट्रोल वाले विकल्प पर क्लिक करना है और अब प्रोफाइल एक्सेस एंड कंट्रोल पर जाइए.

-वहीं, ऑप्शंस को चुनते ही आपको अकाउंट डिलीट करने के लिए कोई वजह बतानी होगी इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें-  WhatsApp पहुंचाएगा जेल, नियमों में कर दिया ये बड़ा बदलाव