Advertisment

LPG Cylinder Price Today: पेट्रोल-डीजल के बाद LPG सिलेंडर में लगी आग, 3 महीने में बढ़े 200 रुपये

LPG Cylinder Price Today: आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
LPG Cylinder Price Today

LPG Cylinder Price Today( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

LPG Cylinder Price Today: आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है. आज यानि गुरुवार (25 फरवरी 2021) को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गए हैं. बता दें कि फरवरी में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक गैस सिलेंडर के दाम में यह चौथी बढ़ोतरी है. जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर 2020 से लेकर अबतक एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये तक मंहगा हो चुका है. बता दें कि हाल ही में राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 

यह भी पढ़ें: जानिए अब तक कितने किसानों को मिला PM किसान योजना का फायदा, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

1 दिसंबर से अबतक रसोई गैस की कीमतें

  • 1 दिसंबर को 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये
  • 1 जनवरी को 644 रुपये से 694 रुपये
  • 4 फरवरी को 644 रुपये से 719 रुपये
  • 15 फरवरी 719 रुपये से 769 रुपये
  • 25 फरवरी को 769 रुपये से 794 रुपये

यह भी पढ़ें: ये राज्य बनेगा सबसे ज्यादा हवाई अड्डों वाला राज्य, जल्द शुरू होंगी सेवाएं

सरकार की ओर से रसोई गैस की खरीदारी पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी (LPG Subsidy) दिया जाता है. एलपीजी सब्सिडी ग्राहकों के बैंक अकाउंट (Bank Account) में सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है. ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि सब्सिडी का पैसा बैंक अकाउंट में आ रहा है या नहीं. गौरतलब है कि गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से केंद्र सरकार उपभोक्ताओं की जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहती है और यही वजह है कि सरकार की ओर से ग्राहकों को एलपीजी की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है. राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये है ऐसे उपभोक्ताओं को सरकार ने सब्सिडी के दायरे से बाहर कर दिया है. 10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की मिलाकर होती है.

HIGHLIGHTS

सूत्रों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी
गुरुवार (25 फरवरी 2021) को दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये  

Source : News Nation Bureau

LPG Cylinder Booking cylinder LPG cylinder Tatkal LPG Seva LPG Cylinder Price Today gas booking LPG
Advertisment
Advertisment
Advertisment