PM Kisan Samman Nidhi Yojna-PM Kisan: जानिए अब तक कितने किसानों को मिला PM किसान योजना का फायदा, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi Yojna-PM Kisan: केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बताया कि इस योजना से अब तक 10.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवार लाभान्वित हो चुके हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
PM Kisan Samman Nidhi Yojna-PM Kisan

PM Kisan Samman Nidhi Yojna-PM Kisan( Photo Credit : newsnation)

PM Kisan Samman Nidhi Yojna-PM Kisan: केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत अब तक 10.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक खाते में 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है. पीएम किसान योजना के दो साल पूरे होने पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि देश में इस योजना के तहत पात्र कोई भी किसान इसके लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए. केंद्रीय मंत्री तोमर यहां पीएम किसान योजना के दो साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि इस योजना से अब तक 10.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवार लाभान्वित हो चुके हैं और 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ये राज्य बनेगा सबसे ज्यादा हवाई अड्डों वाला राज्य, जल्द शुरू होंगी सेवाएं

पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में पीएम-किसान योजना लागू
कृषि मंत्री ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि किसी भी गांव में पीएम-किसान के तहत पात्र पाए जाने वाला कोई भी किसान परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम-किसान लागू हो चुकी है. पश्चिम बंगाल के अनेक किसानों ने योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से आवेदक के सत्यापन के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं करने की वजह से पश्चिम बंगाल के किसान इस योजना के लाभ से वंचित है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब वांछित प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो वहां के किसानों को भी योजना का लाभ मिलने लगेगा.

कार्यक्रम के दौरान योजना से जुड़े कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ राज्यों व जिलों को पुरस्कारों से नवाजा गया. कर्नाटक को आधार प्रमाणीकरण में अव्वल रहने के लिए अवार्ड दिया गया तो उत्तर प्रदेश को सबसे तेजी से योजना को लागू करने के लिए अवार्ड मिला. वहीं, महाराष्ट्र को फिजिकल सत्यापन एवं शिकायत निवारण के क्षेत्र में बेहतर कार्य निष्पादन की श्रेणी में अवार्ड से नवाजा गया. पूर्वोत्तर राज्यों एवं पर्वतीय राज्यों में अरुणाचल प्रदेश को आधार प्रमाणीकरण लाभभोगियों का सर्वोच्च प्रतिशत प्राप्त करने की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया, जबकि हिमाचल प्रदेश को फिजिकल सत्यापन एवं शिकायत निवारण के क्षेत्र में बेहतर कार्य निष्पादन की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस शानदार स्कीम से हर महीने होती है मोटी कमाई

कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल, पीएम-किसान योजना के सीईओ व संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक करोड़ से अधिक किसानों के खाते में योजना की पहली किस्त के तौर पर 2,000 रुपये प्रत्येक लाभार्थी के खाते में भेजकर योजना की शुरुआत की थी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर साल 2,000 रुपये की समान किस्तों में 6,000 रुपये सहायता राशि के तौर पर दी जाती है.

ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम
किसानों को सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा और होम पेज पर फार्मर कॉर्नर पर जाना होगा. फार्मर कॉर्नर में लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करना होगा. सभी जानकारियां भरने के बाद Get Report पर क्लिक करते ही पूरी लिस्ट आ जाएगी. (इनपुट आईएएनएस)

HIGHLIGHTS

  • पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 10.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को हुआ फायदा
  • अब तक किसानों के बैंक खाते में 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि हो चुकी है ट्रांसफर  

Source : News Nation Bureau

pm kisan samman nidhi yojna PM Kisan yojna PM Kisan Samman Nidhi Yojana How to see PM Kisan List PM Kisan Registration PM Kisan Samman Nidhi Scheme PM Kisan Samman Nidhi PM Kisan
      
Advertisment