/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/17/lic-32.jpg)
LIC( Photo Credit : News Nation)
अगर आप भी एलआईसी (LIC) के पॉलिसीधारक हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको समय पर दावों के निपटान के लिए कुछ जरूरी काम करने होंगे नहीं तो पैसा निकालने में दिक्कत आ सकती है. बता दें, देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने ग्राहकों के लिए एक विज्ञापन में जरूरी सूचना दी है. इस विज्ञापन में कंपनी की ओर से पॉलिसीधारकों को बैंक खाता डिटेल (NEFT) उपलब्ध करवाने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर धारकों को दावों के निपटान में परेशानी आ सकती है. वहीं धारक के बैंक खाता नहीं होने की स्थिति में पॉलिसी मैच्योरिटी या क्लेम सेटलमेंट में समस्या आऐगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब चेक भुगतान नहीं करेगी बल्कि भुगतान की राशि को सीधे धारक के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाऐगा. ऐसे में आपका बैंक अकाउंट एलआईसी पॉलिसी से लिंक होना ज़रूरी हो जाता है.
यह भी पढ़ेंः घर बैठे ही मोबाइल नंबर को राशन कार्ड में करें अपडेट, जानिए तरीका
एलआईसी पॉलिसी को बैंक अकाउंट से कैसे करें लिंक?
अपने नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर एनईएफटी (NEFT) मैंडेट फॉर्म भर सकते हैं. NEFT फॉर्म डाउनलोड करने के लिए https://licindia.in/Marquee-Links/Download-NEFT-Form.aspx पर क्लिक करना होगा. इस फॉर्म के साथ कैंसिल चेक बुक या पासबुक की पहले पेज़ को अटैच कर ऑफिस में सबमिट करना होगा. एक हफ्ते बाद आपकी पॉलिसी आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा. इसके बाद ही आपकी पॉलिसी से जुड़ी भुगतान राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आऐगी. LIC ने जानकारी दी है कि बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के सही व सुरक्षित भुगतान किया जा सकता है. साथ ही किसी भी डिजिटल भुगतान अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा. एलआईसी के ग्राहक मुफ्त ई-सेवाओं के लिए कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन सेवाओं के लिए धारक को क्लेम रिलीज फॉर्म, पॉलिसी दस्तावेज केवाईसी (KYC) जमा करना होगा और निवास के पते, फोन-मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि को अपडेट रखना होगा.
यह भी पढ़ेंः आखिर पता चल ही गया कि इस साल कितनी बढ़ सकती है सैलरी, कितना होगा फायदा, जानिए यहां
क्लेम कैसे कर सकते हैं
पॉलिसीधारक LICHELP
HIGHLIGHTS
- LIC के पॉलिसीधारकों को बैंक खाता डिटेल उपलब्ध करवाना होगा
- बैंक की डिटेल नहीं देने पर दावों के निपटान में परेशानी आ सकती है