Kerala Tour: अब सस्ते में करें केरल की सैर, IRCTC ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज

Kerala Tour Package: यदि आप भी हाल-फिलहाल में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपकी तलाश पूरी कर देगी. क्योंकि आईआरसीटीसी ने खासकर मुंबई के लोगों के लिए किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
kerla23

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Kerala Tour Package: यदि आप भी हाल-फिलहाल में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपकी तलाश पूरी कर देगी. क्योंकि आईआरसीटीसी ने खासकर मुंबई के लोगों के लिए किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है.  जिसमें आप सत्ते में मुन्नार कोची जैसे शानदार प्लेस पर घूमने का लाभ ले सकेंगे. यही नहीं इस पैकेज में आपको खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सभी सुविधाएं मिल रही हैं.  आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस किफायती टूर पैकेज का नाम Celestial Kerala Ex Mumbai रखा है.  आइये जानते हैं पैकेज  की अन्य जानकारियां?

Advertisment

यह भी पढ़ें : Free WiFI in Flights: अब फ्लाइट में फ्री मिलेगी इंटरनेट सेवा, इस कंपनी ने की शुरुआत

ये है शेड्यूल
आपको बता दें कि Celestial Kerala Ex Mumbai टूर पैकेज कुल 6 दिन और 5 रात के लिए डिसाइड किया गया है. जिसमें आपको मुंबई से कोच्चि जाने और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी.इस पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में रुकने का मौका मिलेगा. साथ ही पैकेज में ही ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा शामिल है. आपको लंच अपने पास से करना होगा. साथ ही टूर पैकेज के दौरान आपको एक अंग्रेजी व हिन्दी बोलने वाले गाइड की सुविधा भी आईआरसीटीसी की ओर से दी जा रही है.. इसके अलावा पैकेज के दौरान आपको लोकल घूमने के लिए टैक्सी की व्यवस्था भी की गई है.

यह भी पढ़ें : Free Ration: देश के 80 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, अगले 5 सालों तक फ्री मिलता रहेगा राशन

इतना आएगा खर्च
आपको बता दें कि इस पैकेज के जरिए आपको 11 जनवरी से 16 जनवरी, 11 फरवरी से 16 फरवरी और 5 मार्च से 10 मार्च के बीच केरल घूमने का मौका मिल रहा है. अब पैकेज की सबसे मुख्य बात, यदि आप अकेले सफर करना चाहते हैं तो 57,000 शुल्क देना होगा. दो लोगों के साथ यह खर्च घटकर  42,800 और तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 40,500 रुपये रा शुल्क देना होगा. बच्चों के साथ यात्रा करने पर अलग से पे करना जरूरी है. बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही निकटवर्ती कार्यालय जाकर भी अपनी सीट बुक करा सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • आईआरसीटीसी ने खासकर मुंबई के लोगों के लिए डिजाइन किया टूर पैकेज
  • कोच्चि, मुन्नार सहित अन्य शानदार प्लेस पर घूमने का मिलेगा मौका
  • खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी की ओर से रहेंगी

Source : News Nation Bureau

IRCTC Kerala Tour Kerala Tour ex Mumbai IRCTC Tour Kerala Tour ex Mumbai Tour package Kerala Tour details Kerala Tour
      
Advertisment