Advertisment

वाहन चालक कृपया ध्यान दें: 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पड़ेगा महंगा, फटाफट जानें क्या हैं नई दरें

IRDAI Update: मोटर वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरों को बढ़ाने को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें नई दरें 1 अप्रैल 2022 से लागू हो सकती हैं.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Vehicle Insurance

Vehicle Insurance( Photo Credit : File Photo/NewsNation)

Advertisment

IRDAI Update: वाहन चालकों के लिए बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है. वाहन चालकों को अब से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा पड़ने वाला है. यह खबर आपको परेशान कर सकती है. बता दें भारतीय बीमा और नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने मोटर वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की दरों को बढ़ाने को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें नई दरें 1 अप्रैल 2022 से लागू हो सकती हैं. तैयार ड्राफ्ट में चार पहिया, दोपहिया, इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के साथ हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इश्योरेंस की नई दरें तय की गयी हैं.

यह भी पढ़ेंः Railways ने ये सेवाएं की बहाल, सफर करने से पहले जान लें

कितने रुपये देने होंगे अब
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए अलग-अलग वाहन चालकों को अलग-अलग राशि देय होगी. दोपहिया चालकों को 150 सीसी से 350 cc तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपये का प्रीमियम भरना होगा. 350 cc से अधिक के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपये की राशि देय होगी.
चार पहिया वाहन चालकों को प्रस्तावित तय दरों के अनुसार 1,000 cc वाली निजी कारों पर 2,072 रुपए की तुलना में 2,094 रुपये की दर लागू होंगी. वहीं 1,000 cc से 1,500 cc वाली निजी कारों पर 3,221 रुपए की तुलना में 3,416 रुपये की दर तय रहेगी. 1,500 cc से ऊपर की कार के मालिकों को 7,890 रुपए की जगह 7,897 रुपये का प्रीमियम भरना होगा.

यह भी पढ़ेंः PNB Latest Update: मुफ्त में PNB खाताधारकों को मिलेगा 20 लाख रुपये का फायदा, करना होगा बस ये

इलेक्ट्रिक वाहन चालक लेंगे 15% तक छूट
IRDAI द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट में निजी इलेक्ट्रिक कारों, इलेक्ट्रिक दो-पहिया, इलेक्ट्रिक यात्री, माल वाहक के साथ कमर्शियल वाहनों के इंश्योरेंस पर 15% की छूट का प्रस्ताव है. इसके साथ ही हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार 7.5% की छूट दे सकती है.

HIGHLIGHTS

  • इलेक्ट्रिक वाहन चालक ले सकेंगे 15% तक छूट
  • हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी 7.5% की छूट
insurance इंश्योरेंस Third Party Insurance News Insurance Rates what is third party insurance IRDAI
Advertisment
Advertisment
Advertisment