Advertisment

PNB Latest Update: मुफ्त में PNB खाताधारकों को मिलेगा 20 लाख रुपये का फायदा, करना होगा बस ये

PNB Latest News: बैंक द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर की खासियत यह है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
PNB

PNB( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

PNB Latest News: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. देश का सार्वजनिक बैंक PNB (Punjab National Bank) अपने खाताधारकों को मुफ्त में 20 लाख रुपये के फायदे का ऑफर दे रहा है. अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक हैं तो आप को यह खबर पढ़नी चाहिए. पीएनबी अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के तहत आप 20 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं. बैंक द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर की खासियत यह है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी:  दिल्ली मेट्रो देगी महिला यात्रियों को आकर्षक इनाम, करना होगा ये, जल्दी करें 14 मार्च तक है मौका

क्या है पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का ऑफर

इस लाभ को लेने के लिए खाताधारक को पंजाब नेशनल बैंक में माई सैलरी अकाउंट (My Salary Account)  खुलवाना होगा. इसके तहत खाताधारक को बहुत से लाभ मिलते हैं. ऑफर के तहत अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा से लेकर ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है. बैंक द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर एक इंश्योरेंस कवर है, जिसका लाभ माई सैलरी अकाउंट खुलवा कर खाताधारक को मिलता है. इस लाभ में आकस्मिक स्थिति में 20 लाख रुपये का लाभ खाताधारक के परिवार को सुरक्षा के तहत मिलता है.

यह भी पढ़ेंः EPF Update: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) की ब्याज दरों में आएगा उछाल? यहां जानिए क्या है अपडेट

सभी ग्राहकों को मिलता है मौका

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की इस स्कीम के तहत सभी तरह के खाताधारकों को सुविधा मिलती है. 10-25 हजार रुपये की सैलरी के लिए सिल्वर कैटेगरी अकाउंट का विकल्प मिलता है. वहीं 25- 75 हजार रुपये तक की सैलरी वालों को गोल्ड कैटेगरी का विकल्प मिलता है. इसी तरह 75 से डेढ़ लाख तक प्रीमियम कैटगरी का विकल्प मिलता है और इससे अधिक की सैलरी वालों को प्लैटिनम की कैटेगरी में रखा जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • PNB में My Salary Account खुलवाना होगा
  • PNB ग्राहकों को इंश्योरेंस कवर दे रहा है
पंजाब नेशनल बैंक pnb offers PNB लेटेस्ट पंजाब नेशनल बैंक न्यूज Latest PNB News
Advertisment
Advertisment
Advertisment