IRCTC: भारत गौरव ट्रेन कराएगी मां वैष्णो देवी सहित इन धार्मिक स्थलों के दर्शन, सिर्फ इतना आएगा खर्च

Bharat Gaurav Tourist Train: अगर आप भी घुमकड़ी करने के शौकीन है तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
ma vashno devi2344

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Bharat Gaurav Tourist Train: अगर आप भी घुमकड़ी करने के शौकीन है तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. क्योंकि भारतीय टूरिज्म कंपनी आईआरसीटीसी ने मां वैष्णो देवी के दर्शनों सहित कई अन्य स्थालों पर घूमने के लिए शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसके तहत आप जम्मू सहित अहमदाबाद व जयपुर भी घुमकड़ी कर सकेंगे.  यही टूर पैकेज में पूरी यात्रा भारत गौरव ट्रेन से कराई जाएगी. प्लेस पर जाकर एसी बस की सुविधा आईआरसीटीसी की ओर से की गई है. साथ ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था रहेगी. आइये जानते हैं टूर पैकेज की डिटेल्स 

Advertisment

यह भी पढ़ें : FPO Scheme: अब किसानों को व्यापारी बनाएगी सरकार, एकमुश्त मिलेंगे 15 लाख रुपए

ये रहेगा शेड्यूल
इस पैकेज का नाम आईआरसीटीसी ने North Western Delight with Vaishno Devi रखा है.  इस पैकेज के जरिए आपको वैष्णो देवी के अलावा अमृतसर, अहमदाबाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और जयपुर में घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज में आपको कोचुवेली, कोल्लम, चेंगन्नूर, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर जंक्शन. कोझिकोड, कन्नूर, मैगलोर में आप ट्रेन की बोर्डिंग और डीबोर्डिंग कर पाएंगे. साथ ही पैकेज की अवधि 12 रात और 13 दिन  रखी गई है. टूर के दौरान एक हिन्दी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी की गई है... इस पैकेज में आपको सिर्फ माता वैष्णों देवी के दर्शनों का ही लाभ नहीं मिलेगा. बल्कि अहमदाबाद में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आदि देखने का भी अवसर मिलने वाला है. 

यह भी पढ़ें : त्योहारी सीजन में बिना टिकट भी कर सकते हैं रेल यात्रा, रेलवे के इस नियम को करें फॅालो

इतना आएगा खर्च
खर्च की बात करें तो पूरे पैकेज को दो कैटेगरी में बांटा गया है.  Standard के लिए आपको 26,310 रुपये प्रति यात्री व कंफर्ट के लिए आपको 39,240 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. टूरिस्ट प्लेस पर पहुंचने पर आपको एसी बस की सुविधा दी जाएगी. साथ ही रात में रुकने के लिए भी एसी होटल की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है. मील की बात करें तो ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर यानि तीनों टाइम का खाना पैकेज में इंक्लूड किया गया है. इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • आईआरसीटीसी ने लॅान्च किया किफायती टूर पैकेज, अहमदाबाद और जयपुर घूमने का भी मौका
  • पैकेज में खाने-पीने से लेकर ठहरने जैसी तमाम व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी की ओर से रहेंगी
  •  12 रात और 13 दिन का रहेगा टूर पैकेज, घूमने के लिए एसी बस की सुविधा

Source : News Nation Bureau

Vaishnodevi Tour Package Details Vaishnodevi Tour Details IRCTC Vaishnodevi Tour Details IRCTC Vaishnodevi Tour Package IRCTC Vaishnodevi Tour Indian Railway IRCTC Tour
      
Advertisment