logo-image

Indian Railways Timetable: कई ट्रेनों के समय में भारतीय रेलवे ने किया बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

लॉकडाउन में चल रहीं कई स्‍पेशल ट्रेनों के समय में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बदलाव किए हैं. कुछ ट्रेनों को रोजाना न चलाकर अब हफ्ते में एक बार चलाया जाएगा. लॉकडाउन के चलते भारतीय रेलवे अभी 230 स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है.

Updated on: 07 Jul 2020, 05:03 PM

नई दिल्ली:

लॉकडाउन में चल रहीं कई स्‍पेशल ट्रेनों के समय में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बदलाव किए हैं. कुछ ट्रेनों को रोजाना न चलाकर अब हफ्ते में एक बार चलाया जाएगा. लॉकडाउन के चलते भारतीय रेलवे अभी 230 स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है. इन ट्रेनों में 120 दिन पहले बुकिंग की सुविधा के साथ-साथ रेलवे ने यात्रा को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है. इस बीच रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में कई बार बदलाव किए हैं. इससे पहले 8 राजधानी स्पेशल ट्रेनों के टाइम बदले थे. आइए आपको बताते हैं कि क्या होगा इन ट्रेनों का नया टाइम टेबल:

यह भी पढ़ें : Indian Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें

इन 4 स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव, हफ्ते में एक बार चलेंगी

  • ट्रेन नंबर 02303- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया पटना 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा स्टेशन से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 02304- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया पटना 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 02381- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 02382- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 02377/02378 सियालदाह-न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का समय भी बदल गया है.

यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्‍यान दें, जल्‍द नई स्‍पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, तत्‍काल कोटा में बुक करा सकेंगे टिकट

दूसरी ओर, ट्रेन नंबर 02810/02809- हावड़ा-मुंबई CSTM स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से हावड़ा से हर बुधवार को और 17 जुलाई से मुंबई CSTM से हर शुक्रवार को चलेगी. वहीं 02834/02833- हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हावड़ा से और 13 जुलाई से सोमवार को अहमदाबाद से चलेगी.