logo-image

Indian Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें

Indian Railway: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (02834/02833) 10 जुलाई से रोजाना के बदले सिर्फ सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हावड़ा से चलेगी.

Updated on: 07 Jul 2020, 11:15 AM

नई दिल्ली :

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के लिए मुंबई और अहमदाबाद से ट्रेनों की दैनिक फेरों में कमी कर दी है. रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरे को घटाकर साप्ताहिक कर दिया है. पूर्व एवं दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से खुलनेवाली कुछ स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को अब साप्ताहिक कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (02834/02833) 10 जुलाई से रोजाना के बदले सिर्फ सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को हावड़ा से चलेगी. वहीं 13 जुलाई से सोमवार को अहमदाबाद से खुलेगी.

यह भी पढ़ें: केनरा बैंक और बैंक आफ महाराष्ट्र के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ते हो गए लोन

कब-कब चलेंगी ट्रेनें
हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम स्पेशल ट्रेन (02810/02809) प्रतिदिन के बदले 15 जुलाई से हावड़ा से प्रत्येक बुधवार को और 17 जुलाई से मुंबई सीएसटी से प्रत्येक शुक्रवार को खुला करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन (वाया पटना) 02303- 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से रवाना होगी. मौजूदा समय में यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चल रही है. नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) 02304- 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी. फिलहाल यह ट्रेन हफ्ते में 4 दिन चल रही है. हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल (वाया धनबाद) 02381-16 जुलाई से सिर्फ गुरूवार को हावड़ा से खुलेगी.

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सालभर में कभी भी कर सकेंगे ये काम

नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) 02382- 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से खुलेगी. मौजूदा समय में यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन ही चल रही है. बता दें कि कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने रेलवे में निजी भागीदारी बढ़ाने की घोषणा की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे के द्वारा प्राइवेट कंपनियों को किराया तय करने का अधिकार दिया जा सकता है. बता दें कि भारतीय रेलवे ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के जरिए 100 रूट्स पर 151 ट्रेन चलाने की मंजूरी दी थी.