logo-image

केनरा बैंक (Canara Bank) और बैंक आफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ते हो गए लोन

केनरा बैंक (Canara Bank) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में क्रमश: 0.10 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है.

Updated on: 07 Jul 2020, 10:14 AM

नई दिल्ली :

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) और बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में क्रमश: 0.10 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है. यह कटौती सभी अवधि के कर्ज पर की गयी है जो सात जुलाई से प्रभाव में आएगी. बेंगलुरू स्थित केनरा बैंक ने एक साल के एमसीएलआर को घटाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 7.65 प्रतिशत थी. 

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सालभर में कभी भी कर सकेंगे ये काम

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने MCLE में 0.20 फीसदी की कटौती की
केनरा बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एक दिन और एक महीने के लिये ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटाकर 7.20 प्रतिशत कर दिया गया है.केनरा बैंक ने तीन महीने के लिये एमसीएलआर 7.55 प्रतिशत से कम कर 7.45 प्रतिशत कर दिया गया है. पुणे के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने एक साल के एमसीएलआर को कम कर 0.20 प्रतिशत कम कर 7.50 प्रतिशत कर दिया है. अबतक यह 7.70 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में उठापटक की आशंका, एक्सपर्ट से जानिए आज क्या बनाएं रणनीति 

एक दिन, एक महीने और तीन महीने के कर्ज के लिये एमसीएलआर अब क्रमश: 7 प्रतिशत (अबतक 7.20 प्रतिशत), 7.10 प्रतिशत (7.30 प्रतिशत) और 7.20 प्रतिशत (अबतक 7.40 प्रतिशत) होगी. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एमसीएलआर में कटौती का मकसद आर्थिक वृद्धि और औद्योगिक विकास में मदद करना है. यह लगातार चौथा महीना है जब बैंक ने एमसीएलआर घटायी है.