logo-image

Indian Railways: यूपी-बिहार राजस्थान की ये ट्रेने रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट

Indian Railways: अगर आप हाल-फिलहाल में यूपी-बिहार या राजस्थान ट्रेन से जाने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि रेलवे ने तीनों राज्यों के रूट पर चलने वाली ट्रेनों को 21 जुलाई तक कैंसिल करने का निर्णय लिया है.

Updated on: 16 Jun 2022, 09:22 PM

नई दिल्ली :

Indian Railways: अगर आप हाल-फिलहाल में यूपी-बिहार या राजस्थान ट्रेन से जाने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि रेलवे ने तीनों राज्यों के रूट पर चलने वाली ट्रेनों को 21 जुलाई तक कैंसिल करने का निर्णय लिया है. इसलिए आप घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें. अन्य़ता परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आपको बता दें कि लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जं.-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखण्डों पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते ये ट्रेनें कैंसिल की गई है. आइये देखते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट.

यह भी पढ़ें : e-Shram की दूसरी किस्त को लेकर स्थिति साफ, इस दिन खाते में क्रेडिट हो जाएंगे पैसे

आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्‍तर रेलवे ने लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जं.-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखण्डों पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लेने का फैसला किया है. इसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. यदि इनमें से कोई ट्रेन आपके रूट वाली हैं तो कृपया लिस्ट देखने से पहले घऱ से न निकलें. क्योंकि यदि इन ट्रेनों से जाने का आपका प्लान है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
1. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.07.22, 12.07.22, 15.07.22, 17.07.22 व 19.07.22 (05 ट्रिप) को रद्द रहेगी.

2. गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा दिनांक 12.07.22, 14.07.22, 18.07.22, 19.07.22 व 21.07.22 (05 ट्रिप) को रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें : अब सड़क किनारे खड़े वाहन की तस्वीर भेजने पर मिलेंगे 500 रुपए, नितिन गडकरी ने की घोषणा