Indian Railways: घने कोहरे से दो दर्जन से अधिक ट्रेनों की रफ्तार थमी, देखें Late Train List 

Indian Railways : उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन तेज हवाएं चल रही हैं. अगर बात भारतीय रेलवे की करें तो ट्रेनों पर सर्दी का असर अभी बरकरार है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
train

Indian Railways( Photo Credit : File Photo)

Indian Railways : उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन तेज हवाएं चल रही हैं. अगर बात भारतीय रेलवे की करें तो ट्रेनों पर सर्दी का असर अभी बरकरार है. घने कोहरे और ठंड की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. दिल्ली से चलने वाली दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Weather Updates: एक बार फिर शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार, जानें Temperature अपडेट

अगर आप ट्रेन पकड़ने के लिए घर निकलने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. कड़ाके की सर्दी से सिर्फ लोग ही नहीं ठिठुर रहे हैं, बल्कि ट्रेनें भी दो घंटे से लेकर 11 घंटे तक देरी से चल रही हैं. हालांकि, भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को एसएमएस के जरिये ट्रेनों की देरी की सूचना दी जा रही है. घने कोहरे की वजह से अपने गंतव्य स्थान पर रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14017) करीब 11 घंटे और विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805) 6.30 घंटे की देरी से पहुंचेगी.

 

देखें देरी चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट

सर्दी और घने कोहरे के चलते देरी से चलने वाली ट्रेनों में लंबी दूरी की ट्रेन शामिल हैं. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801), गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस (12397), दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (02569), मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस (13413) ट्रेनें देरी से चल रही हैं. साथ ही देरी से चलने वाली ट्रेनों में रीवा-आनंद विहार टर्मिलन सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12427), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303), बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (02563), भागलपुर-आनंद विहार टर्मिलन विक्रमशीला एक्सप्रेस (12367) भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : Earthquake In Himachal Pradesh : धर्मशाला में लगे भूकंप के झटके, जानें कितनी रही तीव्रता

ये ट्रेनें भी चल रहीं दरी से

विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस (20805)

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस (11057)

जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल (04651)

कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (15658)

कटिहार-अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस (15707)

राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393)

रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14017)

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (22181)

हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस (12721)

डॉ. अंबेडकरनगर-श्री मात वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12919)

एमजीआर चेन्नई सैंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621)

एमजीआर चेन्नई सैंट्रल-नई दिल्ली ग्रांड ट्रंक एक्सप्रेस (12615)

Fog thad se hui train late train running status INDIAN RAILWAYS Railway Complaint Number weather Railway Helpline Late Train List
Advertisment