Advertisment

Indian Railway 6 जनवरी से बढ़ाने जा रहा किराया, जानें कितना बढ़ेगा किराया

अगर यात्री इन रेलगाड़ियों में सफर शुरू कर देते हैं तो फिर उनको पहले की तुलना में अब पहले से ज्यादा पैसे यात्रा के लिए खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि भारतीय रेलवे ने आगामी 6 जनवरी से रेल यातायात का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Indian Railway

भारतीय रेलवे ( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

दुनिया भर में आए कोरोना संकट के काफी लंबे समय के बाद भारतीय रेलवे ने काफी समय से ठप रेल यातायात को एक बार फिर से चलाने की कवायद शुरू कर दी है. आपको बता दें कि मौजूदा समय अभी कुछ ही रेलगाड़ियों का संचालन प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है, वहीं अगर यात्री इन रेलगाड़ियों में सफर शुरू कर देते हैं तो फिर उनको पहले की तुलना में अब पहले से ज्यादा पैसे यात्रा के लिए खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि भारतीय रेलवे ने आगामी 6 जनवरी से रेल यातायात का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि यहां किराया बढ़ाने में रेलवे की  खास बात ये रहेगी  है कि अब सिर्फ आरक्षित सीटों के जितने ही यात्री इन ट्रेनों में सफर कर पाएंगे क्योंकि इन गाड़ियों में जिनके पास रिजर्वेशन नहीं होगा वो इन ट्रेनों में सफर नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें-रेल यात्रियों को नए साल का तोहफा, रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप को किया अपग्रेड, आसानी से बुक कर सकेंगे टिकट

यात्री टिकट विंडो की लाइन से बचने के लिए ऑनलाइन करा सकते हैं रिजर्वेशन
आपको बता दें कि रेलवे की नई गाइडलाइन के मुताबिक यात्री चाहें कितनी भी दूरी का सफर करे उसके लिए आरक्षित टिकट ही जरूरी होगा. इसके अलावा ट्रेन आने से सिर्फ आधे घंटे पहले टिकट विंडो ओपन होगी और यहां भी यात्रियों को रिजर्वेशन वाला टिकट ही मिलेगा. इसके अलावा आप ऑनलाइन रिजर्वेशन भी करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-Lock Down से नुकसान के बाद अपनी कमाई से परिचालन खर्च पूरा करेगा रेलवे

जानिए इन यात्राओं पर कितना बढ़ेगा किराया
मैलानी जंक्शन से लखीमपुर जाने के लिए पहले यात्रियों को 40 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब ये किराया बढ़कर 55 रुपये जा पहुंचा
मैलानी जंक्शन से हरगांव जाने के लिए पहले यात्रियों को 45 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब ये किराया बढ़कर 60 रुपये जा पहुंचा
मैलानी जंक्शन से सीतापुर जाने के लिए पहले यात्रियों को 55 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब ये किराया बढ़कर 70 रुपये जा पहुंचा
मैलानी जंक्शन से लखनऊ जंक्शन जाने के लिए पहले यात्रियों को 75 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब ये किराया बढ़कर 90 रुपये जा पहुंचा
मैलानी जंक्शन से गोरखपुरजाने के लिए पहले यात्रियों को 175 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब ये किराया बढ़कर 190 रुपये जा पहुंचा
नोट- आपको बता दें इन सभी टिकट मूल्यों में आरक्षण शुल्क 15 शामिल है.

Source : News Nation Bureau

रे Utility News CommonManIssue business news in hindi जम्मूतवी और उधमपुर रूट के लिए ट्रेनें HPCommonManIssue INDIAN RAILWAYS इंडियन रेलवे रेलवे चला रहा कई ट्रेन ट्रेन का संचालन rail IRCTC indian railways increase fares Railway increase fare 6 january 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment