Indian Railway-IRCTC (Photo Credit: IANS )
नई दिल्ली:
Indian Railway-IRCTC: आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन (Gurjar Movement) जारी है. गुर्जर आंदोलन के कारण कोटा डिवीजन (Kota Division) में ट्रेनों (Trains) की आवाजाही को रोक दिया गया है. बता दें कि आंदोलन की वजह से सबसे ज्यादा कोटा से होकर गुजरने वाली गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. आंदोलन की वजह से कुछ ट्रेनों के रूट में आज यानि 4 नवंबर 2020 को बदलाव (Diversion) कर दिया गया है. वहीं एक ट्रेन को कैंसिल (Cancellation) कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो स्टेशनों पर ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराएगी Uber
रेल यात्रियों के द्वारा ट्रेन के स्टेट्स का पता करने के लिए भारतीय रेलवे की हेल्पलाइन सेवा 139 नंबर पर फोन किया जा सकता है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि किन विशेष ट्रेनों को रद्द और कैंसिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday November 2020: नवंबर में आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, निपटा लीजिए जरूरी काम
इन प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया
यह भी पढ़ें: यहां मिल रहा है पटाखों पर 50 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट, जानें घर मंगाने का तरीका
इस ट्रेन को किया गया कैंसिल
02059/ 02060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (Kota-Hazrat Nizamuddin-Kota Special Train) 04/11/20 को कैंसिल रहेगी.
गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है-
1. गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली-इंदौर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर
2. गाड़ी संख्या 09112 (हरिद्वार-वलसाड, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर
3. गाड़ी संख्या 02243 (कानपुर सेट्रल-बान्द्रा टर्मिनस, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया बांदीकुई-जयपुर-सवाई माधोपुर
4. गाड़ी संख्या 02402 (देहरादून-कोटा, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-सवाई माधोपुर
5. गाड़ी संख्या 02401 (कोटा-देहरादून, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
6. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-नई दिल्ली प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
7. गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर- ह. निजामुद्दीन प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया चंदेरिया-मदार जं.-जयपुर-रेवाडी
8. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन-उदयपुर प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया रेवाडी-जयपुर-मदार जं.-चंदेरिया
9. गाड़ी संख्या 02917 (अहमदाबाद- ह. निजामुद्दीन प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाडी
10. गाड़ी संख्या 09447 (अहमदाबाद-पटना प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 04.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई.