logo-image

दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो स्टेशनों पर ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराएगी Uber

उबर (Uber) ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन वाहनों को दिल्ली के 26 मेट्रो स्टेशनों पर लगाया गया है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यात्री मंगलवार से उबर ऐप पर ई-रिक्शा की बुकिंग भी कर सकेंगे.

Updated on: 03 Nov 2020, 02:37 PM

नई दिल्ली:

ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर (Uber) अब यात्रियों को ई-रिक्शा (E Rickshaw Facility) से भी यात्रा कराएगी. कंपनी ने दिल्ली में अपने मंच से 100 ई-रिक्शा जोड़े हैं. इस तरह दिल्ली पहला शहर हो गया है, जहां उबर ई-रिक्शा की सेवा उपलब्ध कराने जा रही है. उबर ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन वाहनों को दिल्ली के 26 मेट्रो स्टेशनों पर लगाया गया है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यात्री मंगलवार से उबर ऐप पर ई-रिक्शा की बुकिंग भी कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: अगर आप इस रूट पर ट्रेन यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ लीजिए

2040 तक अपने मंच पर यात्रा को 100 प्रतिशत उत्सर्जन मुक्त करने का लक्ष्य: Uber
जानकारी के मुताबिक ये ई-रिक्शा ब्लू लाइन के अशोक पार्क मेन, डाबड़ी मोड़, ईएसआई बसईदारापुर, जनकपुरी पूर्व और उत्तम नगर पूर्व और अन्य मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. उबर ने कहा कि उसने वैश्विक स्तर पर 2040 तक अपने मंच पर यात्रा को 100 प्रतिशत उत्सर्जन मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. ई-रिक्शा की पेशकश कंपनी की इसी वैश्विक प्रतिबद्धता का हिस्सा है.