Indian Railway: अगर आप इस रूट पर ट्रेन यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर एक बार जरूर पढ़ लीजिए

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Indian Railway-IRCTC

Indian Railway-IRCTC( Photo Credit : newsnation)

Indian Railway-IRCTC: गुर्जर आरक्षण (Gurjar Movement) की मांग को लेकर लगातार तीसरे दिन आंदोलन जारी है. आंदोलनकारियों और सरकार के बीच कोई नई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन सरकार ने कहा है कि बातचीत के लिए उसके दरवाजे खुले हैं. दरअसल, आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोरी सिंह बैंसला के समर्थक बयाना के पास पीलूपुरा में रेल लाइन पर बैठ गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़, 327 ट्रेनों में वेटिंग

रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करने की वजह से दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है. गुर्जर आंदोलन के कारण पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल पर हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने  के कारण निम्न गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bank Holiday November 2020: नवंबर में आधा महीना बंद रहेंगे बैंक, निपटा लीजिए जरूरी काम

इन ट्रेनों का बदल गया है रूट

  1. गाड़ी संख्या 02416 (नई दिल्ली- इंदौर, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर-नागदा
  2. गाड़ी संख्या 09042 (गाजीपुर सिटी -बांद्रा टर्मिनस,  प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया बांदीकुई- जयपुर -सवाई माधोपुर 
  3. गाड़ी संख्या 02415 (इंदौर-नई दिल्ली, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी
  4. गाड़ी संख्या 02963 (ह. निजामुद्दीन  -उदयपुर सिटी , प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया रेवाड़ी - जयपुर- मदार-चंदेरिया 
  5. गाड़ी संख्या 02964 (उदयपुर सिटी - ह. निजामुद्दीन, प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया चंदेरिया- मदार-जयपुर-रेवाडी-दिल्ली
  6. गाड़ी संख्या 09111 (वलसाड- हरिद्वार, प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी
  7. गाड़ी संख्या 02402 (देहरादून- कोटा प्रारम्भिक  स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया रेवाडी- जयपुर- सवाई माधोपुर
  8. गाड़ी संख्या 02941 (भावनगर टर्मिनस -आसनसोल, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई
  9. गाड़ी संख्या 09037 (बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर, प्रारंभिक स्टेशन से चलने की दिनांक 03.11.20) वाया सवाई माधोपुर- जयपुर- बांदीकुई

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC Latest IRCTC News Latest Indian Railway News भारतीय रेलवे राजस्थान आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे रेलवे आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग इंडियन रेलवे न्यूज Gurjar Movement गुर्जर आंदोलन गुर्जर आरक्षण Gurjar Community
      
Advertisment