logo-image

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 4 दिनों के लिए काशी समेत कई ट्रेनें हुईं कैंसिल, कुछ के बदले रूट

Moradabad Route की चार प्रमुख ट्रेनें शनिवार से रद हो गई हैं. इसके अलावा, काशी (Kashi), जनता (Janata), नौचंदी (Nauchandi) और चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (Chandigarh Intercity Express) 28 जुलाई तक नहीं चलेंगी. साथ ही, मेगा ब्लॉक बढ़ने से रेल संचालन पर भी फर्क पड़ा है.

Updated on: 25 Jul 2021, 10:27 AM

highlights

  • शाहजहांपुर यार्ड रिमाडलिंग के चलते train schedule में आया बदलाव 
  • 28 जुलाई तक काशी, जनता, नौचंदी और चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस हुईं रद्द 

नई दिल्ली:

Indian Railway: शाहजहांपुर यार्ड रिमाडलिंग (Shahjahanpur Yard Remodeling) के चलते रेल सफर में आगे आने वाले कुछ दिनों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. मुरादाबाद रूट (Moradabad Route) की चार प्रमुख ट्रेनें- काशी (Kashi), जनता (Janata), नौचंदी (Nauchandi) और चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (Chandigarh Intercity Express) शनिवार से 28 जुलाई तक के लिए रद्द हो गई हैं. इसके अलावा, मेगा ब्लॉक (mega block) के कारण सियालदाह (Sealdah), दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण (Danapur-Anand Vihar Jansadharan), अवध आसाम (Avadh Assam) समेत पांच ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. पीलीभीत रूट (Pilibhit Route) को मेन लाइन शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से जोड़ा जा रहा है जिसके चलते रेलवे ने सात दिन का मेगा ब्लॉक लिया है. बता दें कि, शुरुआत में रेल संचालन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा पर शनिवार से मेगा ब्लॉक बढ़ने से रेल संचालन पर भी फर्क दिखने लगा है. शनिवार को पहले दिन ही दिन में स्टेशन पर भीड़ कम रही. 

यह भी पढ़ें: अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी, अगले साल हो सकती है लोगों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर में काम के चलते रेल संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है जिसका असर लखनऊ-मुरादाबाद रूट (Lucknow-Moradabad route) पर दिखाई पड़ रहा है. मंडुआडीह से नई दिल्ली (Manduadih to New Delhi) चलने वाली ट्रेन (काशी) के अलावा सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी (Saharanpur-Prayagraj Nauchandi), बनारस-देहरादून (Banaras-Dehradun ) व चंडीगढ़-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (Chandigarh-Lucknow Intercity Express) ट्रेनें चार दिनों के लिए रद्द की गई हैं. ट्रेनें शनिवार से बुधवार तक नहीं चलेंगी. इसके अलावा, दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण (Danapur-Anand Vihar Jansadharan), अवध आसाम (Avadh Assam), अमरनाथ एक्सप्रेस (Amarnath Express) ट्रेनों को लखनऊ-कानपुर (Lucknow-Kanpur)से होकर गाजियाबाद चलाया जा रहा है. ट्रेनें रद होने से प्रयागराज, मंडुआडीह, देहरादून व चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों की संख्या कम रही और कई यात्रियों ने रिजर्वेशन भी रद्द कराए. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बाढ़ और लैंडस्लाइड से कई ट्रेनें प्रभावित, देखें यहां

इस पूरी जानकारी को और भी अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गई ट्रेनों की सूची की मदद भी ले सकते हैं. 
- ट्रेन नंबर 05127-28, नई दिल्ली से मंडुआडीह, 24 से 28 जुलाई तक रद्द  
- ट्रेन नंबर 04511-12, सहारनपुर-प्रयागराज, 24 से 28 जुलाई तक रद्द  
- ट्रेन नंबर 04265-66, बनारस-देहरादून, 24 से 28 जुलाई तक रद्द  
- ट्रेन नंबर 05011-12, चंडीगढ़-लखनऊ, 24 से 28 जुलाई तक रद्द  

यह भी पढ़ें: वैष्णों देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू कि ये दो ट्रेनें

बदला रेल मार्ग
लखनऊ, कानपुर से गाजियाबाद
ट्रेन नंबर 03257-58, दानापुर-आनंद विहार, 24 से 28 जुलाई   
ट्रेन नंबर, 05909-10, लालगढ़-डिब्रूगढ़, 24 और 27 जुलाई
ट्रेन नंबर 02588, जम्मूतवी-गोरखपुर, 24 जुलाई