Driving Licence रखने की सिरदर्दी से मिलेगी राहत, नहीं कटेगा चालान

भारत सरकार ने कुछ समय पहले, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को डिजिलॉकर ऐप पर रखने की अनुमति दी है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
अब डिजिलॉकर में मान्य हुआ ड्राइविंग लाइसेंस

अब डिजिलॉकर में मान्य हुआ ड्राइविंग लाइसेंस( Photo Credit : News Nation)

अगर आप भी अपनी खुद की गाड़ी से सफर करते हैं तो आपको यह पता होगा कि ड्राइविंग लाइसेंस एक ज़रूरी दस्तावेज है जिसके ना होने पर आपको चालान भरना पड़ सकता है. कई बार जल्दबाजी में हम ड्राइविंग लाइसेंस रखना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से चालान की भारी राशि चुकानी पड़ती है. डिजिटल इंडिया के इस समय में हमें अब सारी ज़रूरी सुविधाऐं हमारे स्मार्टफोन पर मिल रही हैं. ऐसे में अब ज़रूरी दस्तावेज़ों की हार्डकॉपी को रखने का चलन लगभग खत्म ही हो चला है. स्मार्टफोन की स्मार्ट तकनीक में हमें कई ऐसे ऐप मिल जाते हैं जहां हम 10वीं-12वीं की मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे ज़रूरी  दस्तावेजों की सॉफ्टकॉपी को स्कैन कर फोन में रख सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अब बेरोजगार भी आसानी से पा लेंगे नौकरी, EPFO दे रहा बेरोजगारों को मौका

ऐसे में अब ज़रूरी दस्तावेज़ों की हार्डकॉपी को रखने का चलन लगभग खत्म ही हो चला है. स्मार्टफोन की स्मार्ट तकनीक में हमें कई ऐसे ऐप मिल जाते हैं जहां हम 10वीं-12वीं की मार्कशीट, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे ज़रूरी  दस्तावेजों की सॉफ्टकॉपी को स्कैन कर फोन में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अब कार में अनिवार्य होगी थ्री पॅाइंट सीट बेल्ट, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

इस कड़ी में अभी तक यह सुविधा ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के लिए मान्य नहीं थी, लेकिन आप के लिए यह बड़ी खुशखबरी हो सकती है कि भारत सरकार ने इसे मान्य कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंः ट्रेन में सफर करते हैं तो जरूर याद रखें ये हेल्पलाइन नंबर, किसी भी परेशानी में तुरंत मिलेगी मदद

यानि यह ज़रूरी नहीं कि यात्रा के दौरान Driving Licence की हार्ड कॉपी आपके पास हो। अब आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की सॉफ्टकॉपी को फोन पर ऐप में भी रख सकते हैं. कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को भी फोन ऐप पर रखने की अनुमति दे दी है. बता दें इसके लिए भारत सरकार का डिजिलॉकर ऐप आपको आपके फोन पर इंस्टॉल करना होगा.

आपको बताते हैं कैसे आप डिजिलॉकर ऐप पर अपने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) को पा सकते हैं:

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर आपको डिजिलॉकर ऐप इंस्टॉल करना होगा.
ऐप पर आपको अपनी जानकारी शेयर कर एक अकांउट बनाना होगा.
ऐप के होम पेज पर संबंधित राज्य के परिवहन विभाग सेक्शन में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस को चुन लें
इसके बाद अपनी जानकारी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर और पिता/पति का नाम दर्ज करें. 
ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की सहमति देकर दस्तावेज प्राप्त कर लें.

HIGHLIGHTS

  • यात्रा के दौरान लाइसेंस की हार्डकॉपी रखना जरूरी नहीं, सॉफ्ट कॉपी भी हुई मान्य
  • पहले सॉफ्ट कॉपी की सुविधा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उपलब्ध नहीं थी


 

driving licence Digilocker app traffic rules स्मार्टफोन फोन टिप्स
      
Advertisment