ट्रेन से 9 ज्योर्तिलिंग और 2 धाम की यात्रा का मौका, जानिए IRCTC से कैसे कर सकते हैं बुकिंग

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Tourist Train) के जरिए यात्रियों को देश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराई जाएगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
IRCTC Bharat Darshan, Indian Railway, IRCTC

IRCTC Bharat Darshan, Indian Railway, IRCTC( Photo Credit : NewsNation)

IRCTC Bharat Darshan, Indian Railway, IRCTC: त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं. अगर आप भी परिवार के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Tourist Train) के जरिए यात्रियों को देश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराई जाएगी. आइए इस पैकेज के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: PM-SYM: सिर्फ 2 रुपये बचाकर आपको मिलेगी 36,000 रुपये की पेंशन, जानिए कैसे करें अप्लाई

इन धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन
यात्रियों को IRCTC के भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए 9 ज्योर्तिलिंगों, तिरुपति बालाजी, स्टेचू ऑफ यूनिटी और दो धामों की सफर करने को मिलेगा. यात्रियों के लिए इस पैकेज की शुरुआती कीमत 14,175 रुपये है. यात्रियों को मल्लिकार्जुन, नासिक, परली वैजनाथ, परभणी, रामेश्वरम, सोमनाथ, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, औरंगाबाद, भीमशंकर, द्वारका, मदुरै और तिरुपति आदि धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: ट्रेन से इस रूट पर सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर, कैंसिल होने के साथ बदल गए हैं कई ट्रेनों के रूट

यात्रा के दौरान IRCTC की ओर से यात्रियों को हॉल में रहने की व्यवस्था और शुद्ध शाकाहारी भोजन आदि की सुविधा दी जाएगी. यात्रियों को भारत दर्शन के इस टूर के लिए रीवा से ट्रेन पकड़ना होगा. यात्री नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, हबीबगंज, सीहोर, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर और रतलाम से भी ट्रेन में बैठ सकते हैं. इस यात्रा की बुकिंग के लिए यात्रियों को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाना होगा. IRCTC का यह भारत दर्शन टूर 4 फरवरी 2022 से शुरू होगा.

HIGHLIGHTS

  • यात्रियों के लिए इस पैकेज की शुरुआती कीमत 14,175 रुपये है 
  • यात्रियों को भारत दर्शन के इस टूर के लिए रीवा से ट्रेन पकड़ना होगा
Bharat Darshan Tourist Train Indian Railway-IRCTC इंडियन रेलवे भारत दर्शन इंडियन रेलवे न्यूज Indian Railway लेटेस्ट इंडियन रेलवे न्यूज IRCTC Bharat Darshan
      
Advertisment