logo-image

Indian Railway-IRCTC: ट्रेन से इस रूट पर सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर, कैंसिल होने के साथ बदल गए हैं कई ट्रेनों के रूट

Indian Railway-IRCTC: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रयागराज मंडल के कानपुर –टूंडला खंड के अम्बियापुर –रूरा स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के खाली वैगनों के सुबह 04.00 बजे पटरी से उतरने की वजह से अप एवं डाउन लाइन पर ट्रैफिक बाधित हो गया है.

Updated on: 15 Oct 2021, 12:58 PM

highlights

  • मालगाड़ी के खाली वैगनों के पटरी से उतरने की वजह से अप एवं डाउन लाइन पर ट्रैफिक बाधित 
  • ट्रैफिक बाधित होने की वजह से कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, समय परिवर्तन, निरस्तीकरण किया गया 

नई दिल्ली:

Indian Railway-IRCTC: अगर आप आज भारतीय रेलवे (Indian Railway News) के इस रूट पर सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रयागराज मंडल के कानपुर –टूंडला खंड के अम्बियापुर –रूरा स्टेशनों के मध्य मालगाड़ी के खाली वैगनों के सुबह 04.00 बजे पटरी से उतरने की वजह से अप एवं डाउन लाइन पर ट्रैफिक बाधित हो गया है. ट्रैफिक बाधित होने की वजह से कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, समय परिवर्तन, निरस्तीकरण किया गया है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, SBI दे रहा सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए सबकुछ

मार्ग परिवर्तन

  • गाड़ी सं -04411 भागलपुर – आनंदविहार  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -02871 मगध  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -02313 सियालदा- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -02301  हावड़ा– नई दिल्ली  एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -02423  डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -02453  रांची  – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -02315 कोलकता – उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -02583  हटिया   – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -02823 भुबनेश्वर– नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -02942  आसनसोल   – भावनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -02287  सियालदह   – बीकानेर अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली  के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -02815 पुरी   – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-लखनऊ –मुरादाबाद के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -05483 अलीपुर द्वार – दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद –दिल्ली के रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -02311 हावड़ा – कालका  निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद- दिल्ली  के रास्ते चलेगी 
  • गाड़ी सं -04218  चंडी गढ़ – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -05956  दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -04038  दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -02452  नई दिल्ली – कानपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -03484  दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी
  • गाड़ी सं -02876  आनंद विहार –पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी 

निरस्तीकरण 

  • दिनांक 15.10.2021 को यात्रा प्रारंभ कर रही गाड़ी सं -2180/2179 आगरा –लखनऊ इंटरसिटी  एक्सप्रेस
  • दिनांक 15.10.2021 को यात्रा प्रारंभ कर रही गाड़ी सं -2034 नई दिल्ली- कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस