logo-image

पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम पर मिल रहा इतना ज्यादा रिटर्न, जानें अन्य बैंक कितना दे रहे ब्याज

अगर आप अपने पैसे को कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां बैंक एफडी से ज्यादा आपको ब्याज मिल सके तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.

Updated on: 21 Jun 2020, 03:38 PM

नई दिल्ली:

अगर आप अपने पैसे को कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं, जहां बैंक एफडी से ज्यादा आपको ब्याज मिल सके तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम के तहत सालाना 6.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. यहां हम आपको देश के कुछ मुख्य बैंक और मंथली इनकम स्कीम पर मिलने वाले ब्याज के बारे में बताएंगे, ताकि आप अपना पैसा सही जगह निवेश कर सकें.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे के साथ मिलकर शुरू करें बिजनेस, रोजाना होगी मोटी कमाई

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

पहले आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में बताते हैं. पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम के तहत 6.6 फीसदी ब्याज मिलेगा. इस स्कीम के तहत आप मिनिमम 1000 रुपए से अपना अकाउंट खोल सकते हैं. स्कीम पूरी होने पर आपको अपना पूरा पैसे भी वापस मिल जाएगा. कुल मिलाकर इस अकाउंट से आपके लिए रेग्युलर इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है. बता दें कि अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप इसमें अधिकतम साढ़े 4 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अमूल के साथ शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी मोटी इनकम, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

अगर अकाउंट ज्वाइंट है तो इसमें 9 लाख रुपये जमा करने की अधिकतम राशि होगी. इस पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में अगर आप साढ़े 4 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 6.6 ब्याज दर के हिसाब से हर साल 29700 रुपये ब्याज मिल सकेगी. और अगर आप ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख निवेश करते हैं तो आपको सालाना 59400 ब्याज मिल सकेगी.

अब अगर देश की बड़ी बेकों की बात करें तो

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

  • 1 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगी
  • 1 से लेकर 2 साल तक- 5.50 फीसदी
  • 2 से 3 साल तक- 5.50 फीसदी
  • 3 से 5 साल तक- 5.40 फीसदी
  • 5 साल से 10 साल तक- 5.40 फीसदी

5 साल के लिए साढ़े 4 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको सालाना 5.40 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से हर साल 139,127 रुपये ब्याज मिलेगी.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

  • 1 से 2 साल तक- 5.10 फीसदी ब्याज दर
  • 2 से 3 साल तक- 5.10 फीसदी
  • 3 से 5 साल तक- 5.30 फीसदी
  • 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी ब्याज दर मिलेगी
  • 5 से 10 साल तक- 5.40 फीसदी

यानी अगर आप 5 साल के लिए साढ़े 4 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 5.40 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से हर साल 139127 रुपये ब्याज मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio, Vodafone और Airtel के इन बेस्ट प्लान से मिलता है रोजाना 2GB डेटा

आईसीआईसीआई बैंक

  • 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी ब्याज दर मिलेगी
  • 1 से 2 साल तक- 5.75 फीसदी
  • 2 से 3 साल तक- 5.75 फीसदी
  • 5 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दर मिलेगी

अगर आप 5 साल के लिए साढ़े 4 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 5.75 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से सालाना 149479 रुपए ब्याज मिलेगी.

HDFC बैंक

  • 1 साल की एफडी पर 5.60 फीसदी ब्याज दर मिलेगी
  • 1 से 2 साल- 5.60 फीसदी
  • 2 से 3 साल तक- 5.75 फीसदी
  • 5 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी

एचडीएफसी में अगर आप 5 साल के लिए साढ़े 4 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 5.75 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से सालाना 149479 रुपए ब्याज मिलेगी.

बैंक आफ बड़ौदा (BoB)

  • 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी ब्याज दर मिलेगी
  • 400 दिन से 2 साल तक- 5.55 फीसदी
  • 2 से 3 साल तक- 5.55 फीसदी
  • 5 साल तक की एफडी पर 5.70 फीसदी

बैंक आफ बड़ौदा में अगर आप 5 साल के लिए साढ़े 4 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 5.70 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 147989 रुपये ब्याज मिलेगी.