Advertisment

वोटर कार्ड न होने पर भी इस दस्तावेजों को दिखाकर दे सकते हैं वोट

हम आपको इस ख़बर में माध्यम से उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप भी बड़े आसानी से अपना किमती वोट दे पाएंगे.

author-image
Nandini Shukla
New Update
voter

इस दस्तावेजों को दिखाकर दे सकते हैं वोट( Photo Credit : moneycontrol)

Advertisment

चुनाव से पहले अगर आपका भी Voter Card गुम हो गया है या खराब हो गया है तो ऐसी में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, हम आपको इस ख़बर में माध्यम से उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप भी बड़े आसानी से अपना किमती वोट दे पाएंगे. आपको बता दें वोटिंग बूथ पर आप अपने Adhaar Card, PAN Card समेत अन्य  और 11 दस्तावेज दिखाकर वोटिंग बूथ पर अपनी पहचान करवा सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपना नाम Voter List में जाचना होगा ताकी आपको पता चल सके की अपका नाम वोटिंग लिस्ट में है या आप वोटिंग लिस्ट से बाहर हैं. 

यह भी पढ़ें- इन लोगों के लिए खुशखबरी, NPPA ने तय किए 84 दवाओं के दाम

अगर आपका नाम Voter List में है और आपके पास Voter Id कार्ड नहीं हे तो Election Commission of India के नियमों के हिसाब से आप  इन सरकारी documents को दिखा सकते हैं जिसको पहचान पत्र के तौर पर मान्यता मिलती है.  

जैसे की Passport, Driving Licence, अगर आप सेंट्रल या फिर स्टेट के सरकारी कर्मचारी हैं तो कंपनी के ID के आधार पर भी आप वोट कर सकते हैं, Adhaar Card, PAN CARD, पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक, MGNREGA JOB CARD, NPR या फिर सांसद या विधायक की तरफ से जारी आधिकारीक पहचान पत्र.

यह भी पढ़ें- अब इन नंबरों वाली गाड़ी को नहीं रोकेगी पुलिस, किसी भी राज्य में भरें फर्राटा

Source : Ishwar Dutta

new voter id card apply online voter id card download online voter id card download Voter Card
Advertisment
Advertisment
Advertisment