Dubai Tour: सिर्फ इतने रुपए में करें दुबई की सैर, IRCTC दे रहा पर्यटकों को मौका

IRCTC Dubai Tour: दिसंबर माह घुमकड़ी करने वालों के लिए सबसे मुफीद होता है. लेकिन दिसंबर में विदेश घूमने का मौका किसी को मिल जाए तो सोने में सुहागा हो जाता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
dubai toor

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

IRCTC Dubai Tour: दिसंबर माह घुमकड़ी करने वालों के लिए  सबसे मुफीद होता है. लेकिन दिसंबर में विदेश घूमने का मौका किसी को मिल जाए तो सोने में सुहागा हो जाता है. यदि आप भी दिसंबर में अमीरों के शहर दुबई की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि टूरिस्टों के लिए आईआरसीटीसी दुबई का शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको दुबई के साथ अबु धाबी घूमने का मौका मिल रहा है. टूर के दौरान खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की सभी व्यवस्थाएं आईआरसीटीसी की और से रहेंगी..

Advertisment

यह भी पढे़ं : CNG Price Hike: CNG वाहन संचालकों को बड़ा झटका, इतने बढ़ गए सीएनजी के दाम

 ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने दुबई टूर पैकेज का नाम Dazzling Dubai निर्धारित किया है. ताकि नाम से कंफ्यूजन दूर हो जाए. ये टूर पैकेज एक फ्लाइट टूर पैकेज है.  जिसमें आपको दुबई साथ-साथ अबू धाबी की सैर करने का भी मौका मिलेगा. पैकेज की शुरूआत 12 दिसंबर 2023 से हो रही है , साथ ही  25 दिसंबर  2024 के बीच आप कभी भी पैकेज का लाभ ले सकते हैं.  आपको बता दें कि ये टूर पैकेज खासकर दिल्ली वासियों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको  Air Arabia के टिकट मिलेंगे.यह पूरा पैकेज 6 दिन और 5 रात का निर्धारित किया गया है. यही नहीं पैकेज में आपको दुबई के शानदार Jumeirah, Atlantis Hotel, Burj Al Arab, Spice Souk आदि होटल्स में ठहरने की सुविधा भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें : Bank Holidays: दिसंबर में पूरे 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर करें काम की प्लानिंग

इतना आएगा खर्च
लोकल में आपको यात्रा कराने के लिए एसी डीलेक्स कोच की व्यवस्था की गई है.  पैकेज में आपको फेमस बुर्ज खलीफा में भी सफर करने का मौका मिल रहा है. आपको बता दें कि जिस खर्च की हम बात कर रहे हैं उसमें आपका वीजा भी इंक्लूड है.  पैकेज के तहत सिंगल ऑक्‍यूपेंसी के मामले में आपको 1,16,500 रुपये, डबल ऑक्‍यूपेंसी के मामले में 97,800 रुपये और तीन लोगों के एक साथ कमरे में ठहरने पर 95,400 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.

HIGHLIGHTS

  • टूर के दौरान खाने-पीने से लेकर ठहरने तक सभी व्यवस्था करेगा आईआरसीटीसी
  • दुबई के साथ-साथ अबू धाबी घूमने का भी मिलेगा मौका
  • 12 दिसंबर  को की जाएगी टूर की शुरूआत, जल्द करें अपनी सीट बुक

Source : News Nation Bureau

IRCTC Dubai Dubai Tour Dubai ex Delhi IRCTC Tour Dubai Tour details IRCTC Dubai Tour
      
Advertisment