logo-image

Bank Holidays: दिसंबर में पूरे 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट देखकर करें काम की प्लानिंग

Bank Holidays in December 2023: दिसंबर शुरू होने में सिर्फ 7 दिन शेष हैं. दिसंबर साल का अंतिम होने के साथ-साथ और भी कई विशेषता समेटे रखता है.

Updated on: 23 Nov 2023, 09:40 AM

नई दिल्ली :

Bank Holidays in December 2023: दिसंबर शुरू होने में सिर्फ 7 दिन शेष हैं. दिसंबर साल का अंतिम होने के साथ-साथ और भी कई विशेषता समेटे रखता है. जी हां दिसंबर साल का सबसे ज्यादा बैंक छुट्टी वाला माह होता है. दिसंबर 2023 की बात करें तो सिर्फ 12 दिन है बैंक खुलेंगे. यानि माह के 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसलिए कोई भी बैंक  संबंधी काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही करना ठीक रहता है. हालांकि अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं. जिन्हें बिना बैंक जाए संपन्न नहीं किया जा सकता. 

यह भी पढ़ें : फिजिकल सिम कार्ड का जमाना हुआ पुराना, अब मार्केट में आया E-sim

क्षेत्रवार तय होती है बैंक छुट्टियां
आपको बता दें कि इन 18 दिन की छुट्टियों में 5 रविवार व 2 शनिवार भी शामिल हैं. साथ ही बैंक की सभी छुट्टियां पूरे देश में लागू नहीं होती. हर क्षेत्र में अलग-अलग दिन छुट्टी हो सकती है. इसलिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. हो सकता है आपके क्षेत्र में कम छुट्टियां हो. इसलिए इसका समाधान ये ही है कि आप छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही अपने बैंक संबंधी काम की प्लानिंग करें. अन्यथा फंसने के पूरे चांस रहेंगे. आइये जानते हैं दिसंबर माह के दौरान देश में बैंक कहां और कब-कब बंद रहने वाले हैं. 

दिसंबर 2023 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद?
1 दिसंबर 2023- उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद रहेंगे.
3 दिसंबर 2023- रविवार
4 दिसंबर 2023- सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक रहेंगे.
9 दिसंबर 2023- शनिवार
10 दिसंबर 2023- रविवार
12 दिसंबर 2023- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा.
13 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक रहेंगे.
14 दिसंबर, 2023- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक बैंक में अवकाश रहेगा.
17 दिसंबर, 2023- रविवार
18 दिसंबर, 2023- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक रहेंगे.
19 दिसंबर, 2023- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
23 दिसंबर, 2023- चौथा शनिवार
24 दिसंबर, 2023- रविवार
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर, 2023- रविवार

नोट: आपको बता दें कि बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन ही पूरे हो जाते हैं. लेकिन अभी भी कई काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक जाना जरूरी होता है...