logo-image

Diwali Special: दिवाली पर सिर्फ एक गलती पड़ेगी भारी, चंद सकेंडों में अकाउंट होगा खाली

Diwali Special: दिवाली के अवसर ज्यादातर लोग किसी न किसी चीज की खरीदारी में व्यस्त है. बस इसी बात का फायदा ऑनलाइन फ्रॅाड करने वाले उठाते हैं. जिनसे सावधानी से बचा जा सकता है.

Updated on: 02 Nov 2023, 11:37 AM

highlights

  • त्योहारी सीजन पर आखिर बढ़ गए ऑनलाइन फ्रॅाड़ के मामले
  • दिवाली के चलते सक्रिय हुआ ऑनलाइन फ्रॅाड करने वालों का गिरोह
  •  साइबर सेल व लोकल पुलिस कर चुकी है सतर्क रहने की अपील

नई दिल्ली :

Online Fraud on Diwali: दिवाली पर हर व्यक्ति कुछ न कुछ खरीदारी में व्यस्त है. क्योंकि दिवाली सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. इस पर खरीदारी करना शुभ भी माना जाता है. इसलिए ही तमाम कंपनियां इस त्योहार पर विभिन्न प्रकार के ऑफर निकालती है. अब जब दिवाली आने में महज 10 दिन शेष रह गए हैं. तब मार्केट में ऑफर्स की भरमार है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं. बस ग्राहक की इसी कमजोरी का फायदा ऑनलाइन फ्रॅाड करने वाले जालसाज उठाते हैं. आपकी जरा सी गलती आपकी वर्षों की मेहनत पर भारी पड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें : Alert: दिल्ली में बंद हुई डीजल गाड़ियों की Entry, सिर्फ इन वाहनों को मिली छूट

भारी नुकसान की संभावना
 आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग ही नहीं, बल्कि बैंक लोन प्रोसेस, डिस्काउंट और कैशबैक ऑफ़र भी आपसे चोरी के बहाने के रूप में यूज किए जा सकते हैं. जिससे आपको भारी नुकसान होने की संभावना है. ऑनलाइन मौजूद बैंकों, ई-कॉमर्स और अन्य कंपनियों की इतनी सारी फर्जी वेबसाइटें हैं, जो लगभग असली दिखती हैं. बहुत से लोग अक्सर नकली वेबसाइटों के प्रस्तावों के लालच में आ जाते हैं और साइबर अपराधियों को बड़ी रकम का भुगतान करते हैं. ताकि आप ऐसे फर्जीवाड़े का शिकार न हो, इसलिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं. शायद इन्हें फॅालो करके आपका नुकसान बच सके.. 

यह भी पढ़ें : Diwali bonus: दिवाली पर इन कर्मचारियों की हुई चांदी, खाते में क्रेडिट होगा इतना बोनस

ये है बचाव का तरीका
अविश्वसनीय रूप से अच्छे ऑफर्स के साथ कॉल करने वाले अजनबियों से बात न करें
ये ऑफर आमतौर पर हमेशा नकली होते हैं इसलिए सावधान ही बचाव है
फोन, एसएमएस, सोशल मीडिया या यहां तक ​​कि ईमेल पर भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें
किसी भी हालत में आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और ओटीपी किसी भी अजनबी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. 
किसी भी शॉपिंग कंपनी का लिंक खोजने के लिए गूगल सर्च पर न जाएं. 
टॉप पर आने वाला सर्च रिजल्ट नकली हो सकता है.
आपके फोन पर कोई अनजान ओटीपी आए तो उसे किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें