Advertisment

25 मई को सुबह 4.30 बजे से उड़ेगी पहली फ्लाइट, एयरपोर्ट जाने से पहले जाने पूरे नियम

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच 25 मई से घरेलू उड़ानों की सेवा शुरू हो जाएगी. सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 4.30 बजे उड़ान भरेगी. एक दिन में 190 प्रस्थान और 190 उड़ानों का आगमन होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Airport

फ्लाइट पैसेंजर जाने पूरे नियम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लॉकडाउन (Lockdown) के बीच 25 मई से घरेलू उड़ानों की सेवा शुरू हो जाएगी. सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 4.30 बजे उड़ान भरेगी. एक दिन में 190 प्रस्थान और 190 उड़ानों का आगमन होगा. यात्रियों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL)के सीईओ ने बताया कि घरेलू उड़ानों को लेकर यात्रियों को एयरपोर्ट पर किस तरह नियम का पालन करना है इसकी जानकारी दी गई है.

यात्री का तापमान और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म देना होगा. हालांकि मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूरी नहीं है. इसके साथ ही यात्रियों को अपने सामान पर नाम, पीएनआर नंबर एक पेपर पर लिखकर रखना होगा. एयरपोर्ट पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचना और सुरक्षित मंजिल पर पहुंचने के लिए यात्रियों को तमाम नियमों का पालन करना जरूरी है. 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच पिता एवं पुत्र जैसे संबंध: शिवसेना

एयरपोर्ट जाने से पहले जान लें सरकार की पूरी गाइडलाइन्स

  • यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा.
  • यात्री कई घंटे पहले एयरपोर्ट पर ना पहुंचे. जिनकी फ्लाइट को चार घंटे होंगे उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी.
  • यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी होगा.
  • हर किसी के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी.
  • फ्लाइट के अंदर किसी से बात नहीं करनी, बिना ग्लब्स कुछ छूना नहीं है.
  • एयरपोर्ट कर्मचारी और विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा.

एयरपोर्ट पर इस बार जब आप जाएंगे तो बहुत कुछ बदला नजर आएगा. मसलन सुरक्षा जांच के लिए रुकना जरूरी नहीं होगा. सामान की स्कैनिंग होगी.

Source : News Nation Bureau

Flight Delhi Airport lockdown flight passengers coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment