Business Idea: अब चलते फिरते भी होगी मोटी कमाई! इस तरीके से मिनटों में कमाएं लाखों

Business Idea: अगर आप भी एक नौकरीपेशा मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और अपनी वर्तमान आय या वेतन से नाखुश हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. क्योंकि आज हम आपको कमाई का एक ऐसा बेहतर तरीका बताने जा रहे हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
Business Idea

Business Idea( Photo Credit : फाइल पिक)

Business Idea: अगर आप भी एक नौकरीपेशा मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं और अपनी वर्तमान आय या वेतन से नाखुश हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. क्योंकि आज हम आपको कमाई का एक ऐसा बेहतर तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप न केवल चलते फिरते मोटा पैसा बना सकोगे. यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जो आपको घर पर बैठकर काम करने अवसर तो उपलब्ध कराता ही है, साथ ही एक अच्छी कमाई का मौका भी देता है. आपको बता दें कि महंगाई के इस दौर में आज हर कोई अतिरिक्त पैसा कमान चाहता है, जिसके लिए वो नौकरी से इतर भी काम करने को तैयार रहता है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Online पैसा कैसे कमाएं? तो ये रहा जवाब... कोई भी स्मार्टफोन लें और हो जाएं शुरू

लेकिन जिस बिजनेस आइडिया की हम बात कर रहे हैं, उसको आप चलते फिरते भी कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास केवल एक स्मार्ट फोन या लैपटॉप होना चाहिए. हालांकि यह सब आजकल सबके पास होता है. डिजिटल मार्केट में कुछ ऐसी भी वेबसाइट्स भी हैं, जो आपको ई-मेल रीडिंग का काम देती हैं. इस तरह की नौकरी में आपको केवल ई-मेल पढ़ने का काम होता है. जिसकी एवज में वेबसाइट उनको अच्छा खासा भुगतान करती हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- E Shram Card New List 2023: E Shram Card की नई लिस्ट हुई जारी, जल्द चेक करें अपना नाम मिलेगा 1000 रुपये

पैसा लाइव डॉट कॉम ( money live dot com )- इस तरह के डिजिटल वर्क में वेबसाइट लोगों को ई-मेल पढ़ने का काम देती हैं और इसके लिए अच्छा खासा भुगतान भी करती हैं. इसमें न तो आपको कुछ निवेश करना होता है. इसके साथ ही अकाउंट ऑपन कराते ही आपको 99 रुपए भी मिल जाते हैं. इसके साथ ही दोस्तों का अकाउंट खुलवाने पर आपको 20 रुपए भी मिलते हैं. कंपनी एक मेल को रीड करने के लिए आपको 5 रुपये तक देती हैं. गौरतलब है कि कंपनियां इस तरह मामलों में 15 दिन में एकबार पेमेंट करती हैं. .

यह खबर भी पढ़ें- Share Market Tips: नए साल में ये 3 शेयर करेंगे बड़ा कमाल, मिलेगा 40% प्रॉफिट

मैट्रिक्स मेल डॉट कॉम (matrix mail dot com)-यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसकी शुरुआत 2002 में हुई थी. इसमें आपको मेल रीडिंग के साथ-साथ साइट को विजिट करने आदि के लिए भुगतान करती हैं. इस काम में आप 50 डॉलर तक बड़ी आसानी से कमा सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार आप इस साइट पर 3000 तक एक घंटे तक कमा सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

business idea in hindi business ideas in india New Business Idea best business ideas in india Business idea top 10 small business ideas top 10 business ideas business ideas most successful small business ideas business idea for star business idea in noida
      
Advertisment