logo-image

Bank Holidays In December 2021: दिसंबर में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्‍ट

Bank Holidays In December 2021: RBI की नोटिफिकेशन के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों में अवकाश रहता है. RBI का यह नियम सभी निजी और सरकारी बैंकों के ऊपर लागू है.

Updated on: 03 Dec 2021, 10:40 AM

highlights

  • दिसंबर 2021 के महीने में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा
  • अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं और ATM सेवाएं चालू रहेंगी

नई दिल्ली:

Bank Holidays In December 2021: अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं तो आप उसे जल्द से जल्द निपटा लीजिए. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI) के द्वारा अवकाश को लेकर जारी की गई लिस्ट के मुताबिक दिसंबर 2021 के महीने में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इस महीने साप्ताहिक अवकाश और क्रिसमस समेत कई छुट्टियां हैं. RBI के द्वारा अवकाश को लेकर जारी की गई लिस्ट के मुताबिक बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग होती हैं. बता दें कि बैंकों में अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (Online Banking Service) और एटीएम सेवाएं (ATM Service) चालू रहेंगी. बता दें RBI की नोटिफिकेशन के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों में अवकाश रहता है. RBI का यह नियम सभी निजी और सरकारी बैंकों के ऊपर लागू है.

यह भी पढ़ें: रात 10 बजे के बाद TTE नहीं चेक कर सकता है आपका ट्रेन टिकट, क्या कहता है नियम

दिसंबर 2021 में बैंकों में अवकाश

  • 3 दिसंबर: शुक्रवार (सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा)
  • 5 दिसंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 11 दिसंबर: दूसरा शनिवार
  • 12 दिसंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 18 दिसंबर: शनिवार (यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, मेघालय)
  • 19 दिसंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 24 दिसंबर: शुक्रवार (क्रिसमस-मेघालय और मिजोरम)
  • 25 दिसंबर: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार) और क्रिसमस 
  • 26 दिसंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 27 दिसंबर: सोमवार (क्रिसमस, मिजोरम) 
  • 30 दिसंबर: गुरुवार (यू कियांग नांगबा की पुण्यतिथि, मेघालय) 
  • 31 दिसंबर: शुक्रवार (नए साल की पूर्व संध्या, मिजोरम) 

RBI की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं छुट्टियों की लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India-RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की पूरी लिस्ट को देखा जा सकता है. बता दें कि राज्यों के हिसाब से बैंकों (India Bank Holidays) में छुट्टियां होती हैं. बैंक के ग्राहक बैंकों (National Bank Holidays 2021) के अवकाश के बावजूद मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) के जरिए बैंक (Holiday List) से जुड़े जरूरी कामों को निपटा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुरू होने जा रहा है Toll, इतने रुपये देने पड़ेंगे

बता दें कि बैंक की छुट्टियां राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं. ऐसे में बैंकिंग से जुड़े कामकाज को निपटाने के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है. भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx है.