दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुरू होने जा रहा है Toll, इतने रुपये देने पड़ेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहली बार बिना टोल प्‍लाजा के टोल वसूली की शुरुआत कर रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Delhi-Meerut Expressway

Delhi-Meerut Expressway( Photo Credit : NewsNation)

अगर आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर सफर करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) ने इस एक्सप्रेसवे पर टोल (Toll) को शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रालय का कहना है कि 15 दिसंबर 2021 के आस-पास वाहनों से टोल की वसूली शुरू हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सराय काले खां से मेरठ तक कार के लिए 140 रुपये, इंदिरापुरम से 95 रुपये, डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से मेरठ तक 60 रुपये का टोल चुकाना पड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर बड़े वाहनों के लिए टोल ज्यादा हो सकती है. हालांकि अभी टोल की दरें प्रस्तावित हैं और इनमें संशोधन हो सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रात 10 बजे के बाद TTE नहीं चेक कर सकता है आपका ट्रेन टिकट, क्या कहता है नियम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहली बार बिना टोल प्‍लाजा के टोल वसूली की शुरुआत कर रहा है. आधिकारिक रूप से अभी तक इस एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन नहीं हुआ है. हालांकि एक अप्रैल 2021 से इस पर वाहनों का आवागमन हो रहा है. 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चिपियाना (अलीगढ़ रेल लाइन) में 6 लेन का रेलवे ओवरब्रिज तैयार नहीं होने की वजह से अबतक वाहन चालकों से टोल की वसूली नहीं हो रही थी. हालांकि अब रेलवे ओवरब्रिज तैयार हो चुका है जिसके बाद NHAI ने परिवहन मंत्रालय टोल की वसूली के लिए मंजूरी मांगी थी.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहली बार बिना टोल प्‍लाजा के टोल वसूली की शुरुआत 
  • रेलवे ओवरब्रिज तैयार नहीं होने की वजह से टोल की वसूली नहीं हो रही थी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे Delhi-Meerut expressway toll meerut NHAI
      
Advertisment