Bank Holidays December 2020: दिसंबर में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bank Holidays December 2020: दिसंबर में क्रिसमस (Christmas) के अलावा कई स्थानीय अवकाश होने की वजह से बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. ऐसे में आपको किस-किस दिन बैंक बंद हैं इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Bank Holidays December 2020

Bank Holidays December 2020( Photo Credit : newsnation)

Bank Holidays December 2020: अगर आप 2020 के आखिरी महीने यानि दिसंबर (Dec) में बैंकों से जुड़े बेहद जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, दिसंबर में क्रिसमस (Christmas) के अलावा कई स्थानीय अवकाश होने की वजह से बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. ऐसे में आपको किस-किस दिन बैंक बंद हैं इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: अगर आज बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद 
दिसंबर में 4 दिन रविवार (6 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 27 दिसंबर) होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं 6 दिसंबर को दूसरा शनिवार और 26 दिसंबर को चौथा शनिवार होने से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इसके अलावा क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और उत्तर पूर्व के स्थानीय पर्व की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे. आज की इस रिपोर्ट में हम दिसंबर के दौरान होने वाली छुट्टियों के बारे में बताएंगे ताकि आपको बैंक बंद होने की वजह से किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. 

यह भी पढ़ें: 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए '0' लगाना होगा

दिसंबर में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 3 दिसंबर 2020: गुरुवार (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier)
  • 6 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 12 दिसंबर 2020: शनिवार (Pa-Togan Nengminza Sangma-दूसरा शनिवार)
  • 13 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 17 दिसंबर 2020: गुरुवार (Losoong/Namsoong)
  • 18 दिसंबर 2020: शुक्रवार (Death Anniversary of U SoSo Tham/Losoong/Namsoong)
  • 19 दिसंबर 2020:  शनिवार (Goa Liberation Day)
  • 20 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 24 दिसंबर 2020: गुरुवार (Christmas Festival)
  • 25 दिसंबर 2020: शुक्रवार (Christmas)
  • 26 दिसंबर 2020: शनिवार (Christmas Festival-चौथा शनिवार)
  • 27 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 30 दिसंबर 2020: बुधवार (U Kiang Nangbah)
  • 31 दिसंबर 2020: गुरुवार (Year’s Eve)
     

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना में कैसे करें निवेश, जानिए इस साल कितने लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

RBI की वेबसाइट पर देखें दिसंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक 
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर पूरी लिस्ट देखिए.

Holidays In December 2020 दिसंबर बैंक हॉलिडे आरबीआई बैंक हॉलिडे Bank Holiday in December Bank holidays Bank Holidays 2020 क्रिसमस बैंक अवकाश Bank Holidays December 2020 एमपी-उपचुनाव-2020 बैंक हॉलिडे Christmas Bank Holiday
      
Advertisment