Alert: Cyber Fraud होने पर न लें टेंशन, तुरंत डॅायल करें ये नंबर, होगा समाधान

cyber fraud alert: डिजिटली युग में साइबर फ्रॅाड के केस काफी बढ़ गये हैं. आंकडों के मुताबिक देश में रोजाना हजारों केस साइबर फ्रॅाड के दर्ज किये जाते हैं. समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय साइबर क्राइम ब्यूरो ने ऑनलाइन धोखधड़ी के मामलों को रोकने के लिए एक

author-image
Sunder Singh
New Update
faroud

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

cyber fraud alert: डिजिटली युग में साइबर फ्रॅाड के केस काफी बढ़ गये हैं. आंकडों के मुताबिक देश में रोजाना हजारों केस साइबर फ्रॅाड के दर्ज किये जाते हैं. समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय साइबर क्राइम ब्यूरो ने ऑनलाइन धोखधड़ी के मामलों को रोकने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर शिकायत करते ही आपको समाधान दिया जाएगा. इसके लिए ऑपरेटर को संबंधित व्यक्ति को पूरा ब्योरा बताना होगा. जिसके  बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक 60 फीसदी मामलों का तुरंत भी निवारण किया जा सकता है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : Govt Scheme: इस सरकारी स्कीम के तहत प्रतिमाह मिलेंगे 18,500 रुपए, 31 मार्च तक करना होगा आवेदन

हेल्पलाइन नंबर जारी 
जानकारी के मुताबिक सरकार ने बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए 6 अंकों का हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया है. संबंधित नंबर पर कॅाल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको ध्यान रखना है कि बैंक में पंजीकृत नंबर से ही कॅाल करना है. ताकि फ्रॅाड को जल्द ट्रेस किया जा सके. ऑपरेटर इस बीच आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगेगा. इसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कुछ लोगों की शिकायतों का तो तत्काल ही निवारण कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका, बैंक ने सर्विस चार्ज किया दोगुना

पिन की न दें किसी को जानकारी 
आपको बता दें कि किसी को भी अपने अकाउंट पिन की जानकारी न दें. क्योंकि इस प्रकार नंबर का झांसा देकर कोई धोखाधड़ी भी कर सकता है.  आपको बता दें कि ये नंबर 155260 राष्ट्रीय साइबर क्राइम ब्यूरो द्वारा जारी किया गया है. ध्यान रहे पीड़ित के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा Acknowledgement Number आ जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय साइबर क्राइम ब्यूरो ने ऑनलाइन धोखधड़ी के मामलों को रोकने के लिए जारी किया 
  • पुलिस ऑपरेटर द्वारा आपके बैंक से संबंधित शिकायत होगी दर्ज 
  • ऑपरेटर द्वारा फ्रॅाड से संबंधित मांगी जाएगी पूरी जानकारी 
How to Prevent From Online Fraud home ministry Online Fraud Helpline Number technology tips Delhi Police Cyber Cell ONLINE FRAUD how complaint online fraud
      
Advertisment