तीन फीसदी महंगा हुआ हवाई ईंधन, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को जारी मूल्य समीक्षा संबंधी एक अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन का भाव 1304.25 रुपये प्रति हजार लीटर या तीन प्रतिशत बढ़ा कर 43,932.53 रुपये प्रति किलो लीटर कर दिया गया है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को जारी मूल्य समीक्षा संबंधी एक अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन का भाव 1304.25 रुपये प्रति हजार लीटर या तीन प्रतिशत बढ़ा कर 43,932.53 रुपये प्रति किलो लीटर कर दिया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Aviation Turbine Fuel ATF LPG Gas Cylinder

Aviation-Turbine-Fuel-ATF-LPG-Gas-Cylinder( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने विमान ईंधन (Air Fuel) का भाव शनिवार को तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है. विमान टर्बाइन ईंधन (Aviation Turbine Fuel-ATF) के भाव में दो महीने में यह लगातार पांचवीं वृद्धि है. डीजल, पेट्रोल और रसाईं गैस (LPG Gas Cylinder Price) के भाव पिछले स्तर पर बने हुए हैं. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को जारी मूल्य समीक्षा संबंधी एक अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन का भाव 1304.25 रुपये प्रति हजार लीटर या तीन प्रतिशत बढ़ा कर 43,932.53 रुपये प्रति किलो लीटर कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सऊदी अरामको को पछाड़ कर Apple बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, जानें कितनी है मार्केट कैप

16 जुलाई को 1.5 फीसदी महंगा हुआ था विमान ईंधन
बता दें कि पिछली बार गत 16 जुलाई को विमान ईंधन का भाव 1.5 प्रतिशत (635.47 रुपये प्रति हजार लीटर) बढ़ाया गया था. पिछली चार बार की मूल्य समीक्षा में विमान ईंधन का भाव प्रति हजार लीटर कुल मिला कर 22,483.91 रुपये बढ़ गया था. दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक माह से 80.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. पेट्रोल इससे पहले सात जून से 29 जून के बीच इसमें कुल मिला कर 9.17 रुपये और डीजल सात जून से कुल 12.15 रुपये महंगा हुआ था.

यह भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, भारतीय रेलवे दे सकता है और बुलेट ट्रेन का तोहफा

1 जुलाई के बाद नहीं बढ़ीं रसोई गैंस की कीमतें
रसोईं गैस (LPG Gas Cylinder Price Today) की दर भी एक जुलाई के बाद नहीं बढ़ी है. एक जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में एक रुपये बढ़ा कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था. इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतें एक जुलाई से क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं. रसोईं गैस फरवरी में 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गयी थी. ग्राहकों को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। पेट्रोल और डीजल के भाव की समीक्षा दैनिक और विमान ईंधन की समीक्षा पाक्षिक आधार पर की जाती है.

Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Latest Petrol Diesel News Petrol Price Today Petrol Rate Today LPG Price Today lpg gas cylinder ATF lpg gas Aviation Turbine Fuel LPG Gas Price Today LPG Gas Cylinder Price Today Air Fuel हवाई ईंधन एविएशन टर्बाइ
      
Advertisment