Advertisment

सऊदी अरामको को पछाड़ कर Apple बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी, जानें कितनी है मार्केट कैप

रिपोर्ट के मुताबिक बेहतर कारोबार के साथ Apple के शेयरों में शुक्रवार तक 10.47 फीसदी उछाल आया है और इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी को पीछे करते हुए ऐप्पल सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Apple

एप्पल (Apple)( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के बावजूद साल की शुरूआत में बेहतर नतीजे के साथ आने के बाद टेक जाएंट (Tech Giant) एप्पल (Apple) अब सऊदी अरब (Saudi Arabia) की पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) को पछाड़ कर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गई है. एप्पल की बाजार पूंजी 1,84,000 करोड़ डॉलर है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बेहतर कारोबार के साथ ऐप्पल के शेयरों में शुक्रवार तक 10.47 फीसदी उछाल आया है और इसी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी को पीछे करते हुए ऐप्पल सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है.

यह भी पढ़ें: केनरा बैंक भी लाने जा रहा है कोरोना वायरस के इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस

सऊदी अरामको की बाजार पूंजी 1,76,000 करोड़ डॉलर
सऊदी अरामको की बाजार पूंजी फिलहाल 176,000 करोड़ डॉलर है. महामारी के चलते ऐप्पल की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई थी और इसके चलते आईफोन निर्माण कंपनी को दुनियाभर में अपने सारे रिटेल स्टोर्स भी बंद रखने पड़े लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी के शेयरों में इस साल 44 फीसदी तक की बढ़त रही. एप्पल ने अपने वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में 59.70 अरब डॉलर का कारोबार किया है जो पिछले साल की तिमाही से 11 फीसदी ज्यादा है.

Apple CEO Tim Cook (IANS)

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए आएंगे अच्छे दिन, नए कानून से कृषि उत्पादों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा

Forbes 2020 Most Valuable Brands List: दुनिया का सबसे महंगा ब्रांड है Apple
दुनिया के सबसे मूल्यवान ब्रांड की फोर्ब्स की वार्षिक सूची में 24120 करोड़ डॉलर ब्रांड वैल्यू (साल-दर-साल 17 प्रतिशत की वृद्धि) के साथ एप्पल (Apple) ने पहला स्थान हासिल किया है. फोर्ब्स की इस सूची में वित्त वर्ष 2019 से शीर्ष 100 कंपनियों को शामिल किया गया है. सूची में 20750 करोड़ डॉलर (पिछले वर्ष से 24 प्रतिशत की वृद्धि) के साथ गूगल और 16300 करोड़ डॉलर (30 प्रतिशत वृद्धि) के साथ माइक्रोसॉफ्ट क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है. इन शीर्ष सौ सबसे मूल्यवान ब्रांड की कुल कीमत 254000 करोड़ डॉलर है जो पिछले साल 233000 करोड़ डॉलर से अधिक है. इन शीर्ष सौ कंपनियों की सूची में अमेरिका की 50 से अधिक कंपनियां शामिल रहीं.

सऊदी अरामको टिम कुक apple सऊदी अरामको शेयर्स सऊदी अरब Apple CEO Tim Cook Saudi Arabia Apple Shares Saudi Aramco Shares mohammed bin salman Aramco Shares एप्पल शेयर्स एप्पल saudi aramco
Advertisment
Advertisment
Advertisment