Advertisment

7th Pay Commission: कितना बढ़ सकता है सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance-DA), जानिए पूरा गणित

7th Pay Commission Latest Updates (सातवां वेतन आयोग): मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दिसंबर के AICPI के आंकड़ों के बाद महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी, उसका अनुमान लग सकेगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
7th Pay Commission Latest Updates (सातवां वेतन आयोग)

7th Pay Commission Latest Updates (सातवां वेतन आयोग)( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

7th Pay Commission Latest Updates (सातवां वेतन आयोग): अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए साल में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में बढ़ोतरी हो सकती है यानी DA में 2 फीसदी या फिर 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दिसंबर के AICPI के आंकड़ों के बाद महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी होगी, उसका अनुमान लग सकेगा. बता दें कि AICPI के अक्टूबर तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं और इंडेक्स फिलहाल 124.9 अंक तक पहुंच चुका है. अभी इसमें नवंबर और दिसंबर के आंकड़े जुड़ना बाकी है. जानकारी के मुताबिक दिसंबर के आंकड़े जनवरी 2022 के अंत तक आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Government scheme: मोदी सरकार की ये स्कीम देगी एकमुश्त 65 लाख रुपए, बस करना होगा ये काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडेक्स 127-128 के बीच रहने का अनुमान है और अगर यह आंकड़े आते हैं तो महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इस तरह से कुल महंगाई भत्ता 33 फीसदी तक पहुंच जाएगा. गौरतलब है सरकारी कर्मचारियों को जुलाई से 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. 

31 फीसदी DA पर सैलरी कैल्कुलेशन

  • बेसिक पे- 18,000 रुपये
  • 31 फीसदी DA- 5,580 रुपये
  • 27 फीसदी HRA- 5,400 रुपये
  • यात्रा भत्‍ता- 1,350 रुपये
  • TA पर DA- 419 रुपये
  • 1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 30,749 रुपये

33 फीसदी DA पर सैलरी कैल्कुलेशन

  • बेसिक पे- 18,000 रुपये
  • 33 फीसदी DA- 5940 रुपये
  • DA में बढ़ोतरी- 360 रुपये महीना
  • 27 फीसदी HRA - 5400 रुपये
  • यात्रा भत्‍ता (TA)- 1350 रुपये
  • TA पर DA- 446 रुपये
  • 1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 31,136 रुपये

नोट: वेतन की गणना अनुमान के आधार पर की गई है

यह भी पढ़ें: हर माह 1 रुपया खर्च कर बन जाइये 2 लाख के मालिक, बस अपनाएं ये तरीका

महंगाई भत्ता 2 फीसदी या 3 फीसदी बढ़ेगा?
श्रम मंत्रालय के AICPI के अक्टूबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक इंडेक्स में 1.6 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इंडेक्स बढ़कर 124.9 हो गया है. जानकारों का कहना है कि AICPI के मौजूदा आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि उनका कहना है कि अगर नवंबर में आंकड़ें में बढ़ोतरी होती है तो दिसंबर तक महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन नवंबर में अगर आंकड़ों में गिरावट आती है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना कम हो जाएगी.  

HIGHLIGHTS

  • AICPI के अक्टूबर तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं
  • महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान
7th Pay Commission Latest Update सरकारी कर्मचारी 7th Pay Commission Latest News महंगाई भत्ता न्यूज Dearness Allowance 7th CPC Latest News 2022 7th cpc लेटेस्ट सातवां वेतन आयोग 7th Pay Commission सातवां वेतन आयोग DA 7th CPC News
Advertisment
Advertisment
Advertisment