AC खरीदने वालों में मची होड़! 5 Star AC खरीदने पर मिल रही 43 हजार की छूट

गर्मियां पूरी तरह से आ चुकी हैं. लिहाजा गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने घरों में रखे कूलर-पंखों को चालू कर दिया है. इसबार क्योंकि गर्मी फरवरी से ही अपने रंग दिखा रही है, इसलिए कुछ लोग मई-जून की प्रचंड गर्मी से बचने के लिए एसी खरीदने की योजना बना रहे है

author-image
Mohit Sharma
New Update
AC

AC ( Photo Credit : News Nation)

गर्मियां पूरी तरह से आ चुकी हैं. लिहाजा गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने घरों में रखे कूलर-पंखों को चालू कर दिया है. इस बार क्योंकि गर्मी फरवरी से ही अपने रंग दिखा रही है, इसलिए कुछ लोग मई-जून की प्रचंड गर्मी से बचने के लिए AC खरीदने की योजना बना रहे हैं. लेकिन कीमतें ज्यादा होने के कारण हर कोई AC खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. अगर आप भी बजट की कमी के चलते AC नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम आपको लिए एक लाजवाब खबर लेकर आए हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Twitter: ट्विटर यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस तारीख को हट जाएगा फ्री ब्लू टिक

अमेजन पर चल नवरात्रि सेल में 5 स्टार एसी पर शानदार छूट

दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर चल नवरात्रि सेल में 5 स्टार एसी पर शानदार छूट चल रही है. जिसके तहत अमेजन डील्स ने नए फाइव स्टार एयर कंडिशनर खरीदने पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट की पेशकश की है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस पेशकश में  Split AC और Window AC दोनों पर उपलब्ध हैं. इसके साथ ही आप ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं. कनवर्टिबल 4 इन 1 कूलिंग मोड के साथ एलजी एसी का एमआरपी रेट 75,990 रुपए है. लेकिन नवरात्रि सेल में अमेजन इस पर 57 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. यही नहीं एक टन के एसी पर आप 1,552 रुपए की ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बरसे बादल, पारा गिरने से ठंडक का एहसास

1696 रुपए की मासिक EMI पर खरीदें नया एसी

डेढ़ टन की क्षमता वाले Carrier AC की बात करें तो इस पर डेंसिटी वाला फिल्टर भी उपलब्ध है. यूं तो इस शानदार एसी का रेट 70 हजार रुपए है, लेकिन आप इस 49 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही आप 1696 रुपए की मासिक ईएमआई पर भी इसको खरीद सकते हैं.

amazon offer Amazon Sale Window AC 1.5 Ton Window AC on Rent Split AC Split AC news
      
Advertisment