New Rules: नए साल के वह बड़े बदलाव जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर

नए साल में कार की कीमतों में उछाल देखने का मौका म‍िल सकता है. इस बारे में कुछ कार कंपन‍ियों ने पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. LPG सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव हो सकता है तो वहीं क्रेड‍िट कार्ड की पॉल‍िसी में बड़ा बदलाव होना है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
New Rules change from 1 january 2025

New Rules: नए साल के वह बड़े बदलाव जो डालेंगे आपकी जेब पर सीधा असर Photograph: (social media )

हर साल की तरह इस साल भी न‍ियमों में कुछ बड़े बदलाव हो रहे हैं ज‍िसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा. LPG सिलेंडर के दामों में बड़ा बदलाव हो सकता है तो वहीं क्रेड‍िट कार्ड की पॉल‍िसी में बड़ा बदलाव होना है.

Advertisment

हर महीने की 1 तारीख को ऑयल कंपनियां सिलेंडर की कीमत की जानकारी अपडेट करती हैं. इस बार भी कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. पिछले 5 महीनों से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के रेट बढ़े ही हैं. हालांकि, घरेलू उपयोग में काम आने वाले 14.2 किलो वाले सिलेंडरों की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. इस बार लग रहा है क‍ि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! अब गुजरे जमाने की बात हुई No Detention Policy, सरकार ने नए नियम किये लागू

कार की कीमतों में आएगा उछाल 

नए साल में कार की कीमतों में उछाल देखने का मौका म‍िल सकता है. इस बारे में कुछ कार कंपन‍ियों ने पहले ही दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा,  बीएमडब्ल्यू,  मर्सिडीज-बेंज, ऑडी जैसी कार कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ाने ही वाली हैं.  इन कंपनियों ने 3 फीसदी तक कार की कीमतें बढ़ाने की बात कह दी है जो नए साल से लागू हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Salary Hike: कर्मचारियों की सैलरी में होने वाला है इजाफा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा DA

क्रेडिट कार्ड पॉल‍िसी में होगा बड़ा बदलाव 

इस बार नए साल में सबसे ज्‍यादा प्रभाव क्रेड‍िट कार्ड की पॉल‍िसी से होने वाला है. 2025 में क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट, ब्याज दरों में चेंज और रिवॉर्ड प्वाइंट्स की नीतियों में बदलाव हो सकता है. इस बारे में आपको बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से सटीक जानकारी लेनी होगी.

ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन UP वालों की हुई चांदी, मुफ्त बिजली की घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी

UPI यूजर को होने वाला है बड़ा फायदा 

1 जनवरी से UPI 123Pay के लिए लेनदेन सीमा बढ़ा दी जाएगी ज‍िससे यूजर को बड़ा फायदा होने वाला है. इससे पहले अधिकतम लेनदेन की सीमा 5 हजार रुपये थी जो 1 जनवरी 2025 से बढ़कर 10 हजार रुपये हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्‍स...यूपी के इस ज‍िले में बेरोजगारों के ल‍िए बंपर मौका

 

latest utility news today Utility News Headlines utility hindi news Utility News Lates trending utility news utility news News Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news UPI Latest Utility News utility news in hindi Utilities utility latest news utility breking news Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni LPG
      
Advertisment