Salary Hike: कर्मचारियों की सैलरी में होने वाला है इजाफा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा DA

Salary Hike: नए साल पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. उनकी सैलरी बढ़ने वाली है. लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में इस वजह से उत्साह की लहर है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Salary Hike

Salary Hike

Salary Hike: नया साल आने वाला है. केंद्र सरकार नए साल पर अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है. सरकार लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़े जारी होने के बाद उम्मीद है कि डीए अच्छा खासा बढ़ सकता है. इस खबर से सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स में खुशी का माहौल है. 

Advertisment

Salary Hike: केंद्रीय कर्मियों-पेंशनर्स को होगा सीधा फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी 2025 से लागू होने वाले डीए बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा. महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहला जनवरी में तो दूसरा- जुलाई में. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है. कर्मियों और पेंशनर्स को केंद्र सरकार के 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है. उम्मीद है कि इस बार जनवरी में फिर से तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है. यानी तीन प्रतिशत बढ़ने के बाद कर्मचारियों का डीए 56 प्रतिशत हो जाएगा.

Salary Hike: राज्य सरकार के कर्मियों को भी मिलेगा लाभ

बता दें, राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी डीए बढ़ने का लाभ मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ने के बाद राज्य सरकारें भी अपने-अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी का ऐलान करेगी. 

Salary Hike: कब होगी डीए में बढ़ोतरी की घोषणा ?

उम्मीद है कि डीए में बढ़ोत्तरी की घोषणा मार्च 2025 में हो सकती है. हालांकि, जनवरी 2025 से ही इसे लागू माना जाएगा. उम्मीद तो ये भी है कि सरकार बजट 2025 में भी डीए की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है. तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का फैसला इस महंगाई के दौर में कर्मचारियों को काफी राहत देगा. इससे न केवल उनकी आय सुधरेगी बल्कि कर्मचारी पर महंगाई का असर भी कम पड़ेगा. राज्य सरकार के कर्मचारियों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य सरकार भी उनके डीए में बढ़ोतरी कर सकती है. अगर आप भी सरकारी कर्मचारी या फिर पेंशनभोगी हैं तो नए साल में आपके ये खास तोहफा मिलेगा.   

 

7th Pay commission salary hike 7th Pay Commission DA Hike DA Hike Salary Hike
      
Advertisment