New Rules 1 June: LPG सिलेंडर की कीमतों में गिरावट, सस्ता होगा हवाई सफर, देश में आज से लागू हुए ये नियम

New Rules 1 June: हर महीने की पहली तारीफ को कई नियमों में बदलाव देखने को को मिलता है. 1 जून से भी देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर आधार और क्रेडिट कार्ड समेत कई योजनाओं में बदलाव हुए हैं.

New Rules 1 June: हर महीने की पहली तारीफ को कई नियमों में बदलाव देखने को को मिलता है. 1 जून से भी देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर आधार और क्रेडिट कार्ड समेत कई योजनाओं में बदलाव हुए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rules change on 1 June

1 जून से देशभर में हुए ये बदलाव Photograph: (Social Media)

New Rules 1 June: आज 1 जून है. महीने के पहले ही दिन कई बदलाव हुए हैं. जहां तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है तो वहीं हवाई यात्रा करने वालों के लिए भी राहत की खबर है, जिसके तहत एयर टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ ने कीमतें कम कर दी हैं. यही नहीं एक जून से देशभर में कई फाइनेंशियल बदलाव भी लागू हुए हैं. जिसका असर आपकी भी जेब पर पड़ेगा. जून की शुरुआत में ही क्रेडिट कार्ड से लेकर म्यूचुअल फंड तक क्या-क्या बदलाव हुए हैं आइए जानते हैं.

Advertisment

LPG सिलेंडर की कीमतें हुई कम

रविवार यानी 1 जून से देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम हो गई हैं. हालांकि ये दाम सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर के कम हुए हैं, जबकि 14.2 किग्रा वाला घरेलू गैस सिलेंडर पुरानी दरों पर ही मिलेगा. 19 किग्रा वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम रविवार को 24 रुपये कम हो गए. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाला व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर 1747.50 रुपये का हो गया है, जो पहले 1723.50 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 19 किग्रा वाला कमर्शियल सिलेंडर 1826 रुपये का तो मुंबई में 1674.50 रुपये का हो गया है. जबकि चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटकर 1881 रुपये हो गए हैं.

सस्ता हो सकता है हवाई सफर

वहीं हवाई यात्रा करने वालों के लिए भी 1 जून राहत लेकर आया है. दरअसल, ऑयल मार्केट कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में कटौती की है. एटीएफ के दाम में पिछले महीने भी गिरावट आई थी. तब दिल्ली में एटीएफ की कीमत 3,954.38 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 4.4 प्रतिशत कम होकर 85,486.80 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई थीं. इस बात दिल्ली में ATF की कीमत गिरकर 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं. जबकि कोलकाता में 86,052.57 रुपये प्रति किलोलीटर तो मुंबई में इसके दाम 77,602.73 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं. उधर चेन्नई में एटीएफ के दाम 86,103.25 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं. हवाई ईंधन के दाम कम होने से एविएशन कंपनियां हवाई किराए में कटौती कर सकती हैं.

म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव

इसके साथ ही एक जून से म्यूचुअल फंड के नियमों में भी बदलाव हुआ है. दरअसल, मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है. जिसके तहत ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय शाम तीन बजे और ऑनलाइन के लिए शाम सात बजे कर दिया गया है. इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे.

EPFO 3.0 रोलआउट

वहीं सरकार ईपीएफओ का नया वर्जन EOFO 3.0 लॉन्‍च करने की योजना बना रही है. जिसे रविवार यानी 1 जून को पेश किया जा सकता है. इसके लॉन्‍च होने के बाद पीएफ क्‍लेम करना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम मशीन और यूपीआई के जरिए पीएफ के पैसे निकाल सकेंगे. इस योजना से देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को लाभ होगा.

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदले

इसके अलावा 1 जून से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुआ है. जिसके तहत कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड धारकों के लिए नया नियम जानना जरूरी है. नए नियम के तहत कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड का अगर ऑटो डेबिट ट्रांजेक्शन फेल होता है तो बैंक आप पर 2 फीसदी बाउंस चार्ज लगाएगा. जो न्यूनतम 450 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक हो सकती है. इसके साथ ही बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में बढ़ोतरी हुई है. जो फिलहाल 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक हो सकता है.

आधार कार्ड समेत ये बदलाव भी हुआ लागू

जून के महीने में आधार कार्ड समेत कई अन्य बदलाव भी हुए हैं या होने जा रहे हैं. इस महीने की 14 तारीख  को UIDAI आधार यूजर्स को फ्री अपडेट को खत्म कर रही है. इसके बाद आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए ग्राहकों को 50 रुपये का तय शुल्क देना होगा. इसके साथ ही कई बैंक जून में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों में बदलाव करने वाली हैं. दरअसल, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट कम कर दी है.

ये भी पढ़ें: UP New DGP: राजीव कृष्ण बने उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, दो बार राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, असम से लेकर कर्नाटक तक प्री-मानसून ने ढाया कहर

Utility News NEW RULES Credit card LPG Cylinder Price UPI Latest Utility News latest utility news today
      
Advertisment