Weather Update: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, असम से लेकर कर्नाटक तक प्री-मानसून ने ढाया कहर

Weather Update: मानसून के आगमन के साथ ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कुछ राज्यों में तबाही जैसे हालात पैदा हो गए हैं. असम में बाढ़ से 78 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तो वहीं कर्नाटक में कई लोगों की जान चली गई है.

Weather Update: मानसून के आगमन के साथ ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कुछ राज्यों में तबाही जैसे हालात पैदा हो गए हैं. असम में बाढ़ से 78 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तो वहीं कर्नाटक में कई लोगों की जान चली गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
manipur floods

भारी बारिश ने कई राज्यों में मचाई तबाही Photograph: (ANI)

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसूनी बारिश की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ प्री-मानसूनी बारिश ने भी तबाही मचाना शुरू कर दी है. पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है तो वहीं कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

Advertisment

दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान कुछ समय के लिए 60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी आने का भी अनुमान है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में भी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में रविवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे पहले शनिवार को भी राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली हालांकि इससे पहले दिनभर तेज धूप के चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान दिखे. इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने और तेज हवाओं, गरज चमक से साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.

कर्नाटक में बारिश से मची तबाही

उधर कर्नाटक में प्री-मानसूनी बारिश ने 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यालय ने शनिवार को बताया कि अप्रैल से राज्य में अत्यधिक प्री-मानसून बारिश हुई है जिसके चलते अब तक 71 लोगों की जान जा चुकी है. कर्नाटक में आमतौर पर मई में 74 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 219 मिमी हुई, जो औसत सामान्य बारिश से 197 प्रतिशत ज्यादा है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश से आई बाढ़

वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते आई बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दी है. इस बाढ़ में अब तक करीब 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 78 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इस बाढ़ ने अरुणाचल प्रदेश, असम और मिजोरम में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. मिजोरम में भूस्खलन की चपेट में एक होटल ही आ गया, जिसमें ज्यादातर म्यांमार के लोग ठहरे हुए थे. जिनमें से तीन म्यामारी समेत चार लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Miss World 2025 Winner: मिस वर्ल्ड 2025 बनीं थाईलैंड की ओपल सुचता, 8.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी जीती

ये भी पढ़ें: UP New DGP: राजीव कृष्ण बने उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, दो बार राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित

Weather Forecast Weather Update imd delhi rain Rain alert Assam Flood Delhi Rain Alert
      
Advertisment