/newsnation/media/media_files/2025/03/28/tF1Gu5zup6dkP2uaiDgG.jpg)
Govt Scheme
Govt Scheme: देश की महिलाओं के उत्थान के लिए मोदी सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश की करोड़ों महिलाएं सरकार की इस स्कीम का लाभ लेती हैं. गांव से लेकर शहरों तक की महिलाओं के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं लेकर आती हैं. मां बनने की तैयारी में हर महिलाओं को सुरक्षा और मदद की आवश्यकता होती है. ऐसे मौके पर परिवार की जिम्मेदारियां और स्वास्थ्य की चिंता दोनों बढ़ जाते हैं. ग्रामीण महिलाओं के लिए शुरुआती खर्चा और अस्पताल के खर्चे चिंता का सबब बन जाती हैं. सरकार की एक योजना ऐसी ही महिलाओं के लिए भी है.
खर्चे पूरा करना हर परिवार के लिए आसान नहीं
महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान, महिलाओं को सही पोषण, नियमित चेकअप और सुरक्षित डिलीवरी की जरूरत होती है. खर्चों को पूरा करने के लिए हर परिवार के लिए आसान नहीं होता है. कम इनकम वाले परिवार के लिए ये ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढे़ं- Jeevika Didi Scheme: क्या है बिहार सरकार की जीविका दीदी स्कीम, जानें आपको कैसे मिल सकता है लाभ
सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की है. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए लाभदायक है. महिलाओं को योजना के तहत कुल 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. तीन किस्तों में इसे बांटा जाता है. इस राशि को महिला और बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. योजना का सबसे बड़ा फायदा है कि सीधा बैंक खाते में महिलाओं को पैसा दिया जाता है. इससे ये सुनिश्चित होता है कि राशि सही समय पर और सही व्यक्ति को मिले.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढे़ं- Platform Ticket: प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे चुटकियों में हल हो जाएगी समस्या
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए महिलाओं को नजदीकि स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र जाना होता है. आवश्यक दस्तावेज जमा करके ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. आप ऑनलाइन भी इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
दस्तावेज जमा करने के बाद मिलने लग जाएगी किस्त
रजिस्ट्रेशन के वक्त महिलाओं के पहचानपत्र, गर्भावस्था प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और बैंक खाते की डिटेल्स जैसे दस्तावेज जमा करवाने होते हैं. दस्तावेज योजना का फायदा लेने के लिए आवश्यक है. सभी दस्तावेज एक बार सही तरीके से जमा हो जाएं, उसके बाद महिलाओं को योजना के तहत पहली किस्त मिल जाती है.
यूटिलिटीज की ये खबर भी पढे़ं- Train News: ट्रेन में मिल गया गंदा चादर-कंबल, जानें कहां और कैसे कर सकते हैं शिकायत