शादीशुदा बहन भी अपने भाई की प्रॉपर्टी पर ठोक सकती है दावा, जानें कैसे?

व‍िरासत को लेकर कुछ न‍ियम हैं. प्रॉपर्टी में बहन-बेटियों की हिस्सेदारी को लेकर कई तरह के नियम-कानून हैं. कानून के मुताबिक, कोई अगर माता-पिता अपनी खुद की कमाई से अर्जित की गई पूरी प्रॉपर्टी अपनी शादीशुदा बेटी को दे सकते हैं.

व‍िरासत को लेकर कुछ न‍ियम हैं. प्रॉपर्टी में बहन-बेटियों की हिस्सेदारी को लेकर कई तरह के नियम-कानून हैं. कानून के मुताबिक, कोई अगर माता-पिता अपनी खुद की कमाई से अर्जित की गई पूरी प्रॉपर्टी अपनी शादीशुदा बेटी को दे सकते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Married sister can also stake claim on property of her brother

शादीशुदा बहन भी अपने भाई की प्रॉपर्टी पर ठोक सकती है दावा, जानें कैसे? Photograph: (social media)

Utilities News: प्रॉपर्टी के मामले में अक्‍सर हम देखते हैं क‍ि लड़ाई-झगडों की तमाम खबरें आती हैं. इसमें एक बड़ी वजह यह भी रहती है क‍ि हमें प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनों की जानकारी नहीं है. अक्‍सर हम यह ही मानते हैं क‍ि प्रॉपर्टी में ह‍िस्‍सा क‍िसी शख्‍स के पत्‍नी, बेटा-बेटी ही ले सकते हैं लेक‍िन कुछ मामलों में शख्‍स की बहन भी भाई की प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताब‍िक, हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 के अनुसार, एक शादीशुदा बहन अपने भाई की प्रॉपर्टी या हिस्से पर कुछ खास परिस्थितियों में ही दावा कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: क्‍या आपके खाते में हर महीने आ रहा है पीएफ का पैसा? ऐसे करें चेक

अपने भाई की प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन 

अगर किसी शख्‍स की बिना वसीयत लिखे मौत हो जाती है और उसकी संपत्ति पर दावा करने वाले (क्लास I) के दावेदार जैसे पत्नी, बेटा या बेटी भी नहीं हैं. तो ऐसी हालत में उस शख्‍स की बहन (क्लास II की दावेदार) अपने भाई की प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है.अपने देश का कानून ऐसी स्थिति में बहन को भाई की प्रॉपर्टी पर दावा करने का पूरा अधिकार देता है. 

ये भी पढ़ें: Zomato, Swiggy और blinkit की तरह OLA भी करेगी 10 म‍िनट में ये काम

प‍िता अपनी मर्जी से क‍िसी को भी प्रॉपर्टी नहीं दे सकता

इसके अलावा प्रॉपर्टी में बहन-बेटियों की हिस्सेदारी को लेकर कई तरह के नियम-कानून हैं. कानून के मुताबिक, कोई अगर माता-पिता अपनी खुद की कमाई से अर्जित की गई पूरी प्रॉपर्टी अपनी शादीशुदा बेटी को दे सकते हैं. ऐसी हालत में शख्‍स का बेटा यानी लड़की का भाई कुछ नहीं कर सकता है. लेक‍िन पैतृक संपत्ति के मामले में भाई और बहन अपने पिता की प्रॉपर्टी में बराबर के हिस्सेदार होते हैं. उस मामले में प‍िता अपनी मर्जी से क‍िसी को भी प्रॉपर्टी नहीं दे सकता. 

ये भी पढ़ें: कुर‍ियर मामले में न करें ये गलती, वर्ना हो सकता है बैंक अकाउंट खाली

प्रॉपर्टी के मामले में ले कानूनी सलाह 

तो इस तरह हम जान पाते हैं क‍ि प्रॉपर्टी  के मामले में हमें कानूनी सलाह के अनुसार चलता होता है और इसमें लड़ाई-झगड़े की कोई गुंजाइश नहीं होती है.

utility news in hindi utility Property utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news utility news today Latest Utility News latest utility news today Utility News Lates utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
Advertisment