हेलिकॉप्टर से देख सकते हैं Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, ऐसे बुक करनी होगी टिकट, वॉटर-एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी उठाएं लुत्फ

Mahakumbh Helicopter Ride: महाकुंभ का भव्य आगाज हो गया है. महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. महाकुंभ में हेलिकॉप्टर राइड, वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी गई है.

Mahakumbh Helicopter Ride: महाकुंभ का भव्य आगाज हो गया है. महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. महाकुंभ में हेलिकॉप्टर राइड, वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mahakumbh Helicopter Ride

Mahakumbh Helicopter Ride

Mahakumbh Helicopter Ride: महाकुंभ का आगाज हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 में लोगों को नए-नए अनुभव मिलने वाले हैं. भव्य महाकुंभ का मुख्य आकर्षण इस बार हेलिकॉप्टर राइड है. इसकी कीमत महज, 1,296 रुपये हैं.  बता दें, पहले हेलिकॉप्टर राइड की कीमत 3000 रुपये थी, जिसे अब घटाकर 1,296 रुपये है. 

Advertisment

उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सात से आठ मिनट की हेलीकॉप्टर की सवारी होगी. पर्यटकों और श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ का ऊपर से भव्य दृश्य देखने को मिलेगा. 

महाकुंभ की ये खबरें भी पढ़िए- Mahakumbh 2025 का हुआ भव्य आगाज, भीषण ठंड में डुबकी लगा रहे हैं श्रद्धालु, हर-हर गंगे के जयकारे से गूंजा प्रयागराज; देखें PHOTO-VIDEOS

Mahakumbh Helicopter Ride: ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

अगर आप भी हेलिकॉप्ट राइड करना चाहते हैं और टिकट बुक करना चाह रहे हैं तो आपको www.upstdc.co.in की वेबसाइट या फिर पवन हंस की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. मौसम की स्थिति और हेलिकॉप्टर की मांग के आधार पर हेलिकॉप्टर राइड संचालित की जाएगी. 

Mahakumbh Helicopter Ride: एडवेंचर स्पोर्ट्स और वॉटर स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था

इसके अलावा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट की भी तैयारी की गई है. महाकुंभ में इसके लिए व्यवस्था की घई है. 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो के साथ-साथ वॉटर लेजर शो और अन्य गतिविधियां होंगी. प्रयागराज में देशभर के नामी कलाकार रंगारंग कार्यक्रम करेंगे.

महाकुंभ की ये खबरें भी पढ़िए- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शाही स्नान करने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो सबसे पहले करें ये जरुरी काम

Mahakumbh Helicopter Ride: शाही स्नान की ये हैं तारीखें

कुंभ का मुख्य स्नान अनुष्ठान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पंचमी) को होगा.

Mahakumbh Helicopter Ride: 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद

प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि महाकुंभ में देश और विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे. माना जा रहा है कि महाकुंभ में प्रति व्यक्ति औसतन खर्चा 10 हजार रुपये तक बढ़ सकता है. कुल कारोबार चार लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.  

Mahakumbh Helicopter Ride: खास बातें-

  1. सात हजार रुपये खर्च
  2. 26 हजार करोड़ जिले और शहर में खर्च
  3. 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
  4. चार हजार हेक्टेयर में फैला महाकुंभ का क्षेत्र 
  5. 25 सेक्टरों को 30 पांटून पुलों से जोड़ा जाएगा
  6. 2750 सीसीटीवी कैमरे से महाकुंभ मेला की निगरानी, दो कमांड सेंटर।

 

 

When is Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Prayagraj MahaKumbh 2025 Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News mahakumbh 2025 singers performance
      
Advertisment